Rajasthan Congress Crisis Highlights: कांग्रेस ने राजस्थान के दो मंत्रियों और एक विधायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस
Rajasthan Congress Crisis Highlights: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के बीच राजस्थान में उपजे राजनीतिक घमासान के बीच माना जा रहा है कि अशोक गहलोत, चुनाव नहीं लड़ेंगे. यहां पढ़ें सभी Live Updates
LIVE

Background
दो मंत्री और एक विधायक को कारण बताओ नोटिस
कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने राजस्थान के मंत्रियों शांति धारीवाल और महेश जोशी और विधायक धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
सोनिया गांधी को सौंपी गई रिपोर्ट- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को राजस्थान के घटनाक्रम की रिपोर्ट सौंपी गई. अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की सिफारिश की गई. सूत्रों की मानें तो शांति धारीवाल के घर विधायकों की बैठक बुलाने वाले मंत्रियों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है. अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को राजस्थान पर रिपोर्ट सौंपी.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर गहलोत अब भी दौड़ में: सूत्र
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए शीर्ष पसंद माना जा रहा है, लेकिन खेल अभी भी जारी है और कांग्रेस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि नेताओं को गुरुवार को नामांकन के लिए बुलाया गया है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं और कुमारी शैलजा का नाम भी विचाराधीन है, जबकि राहुल गांधी की पसंद के.सी. वेणुगोपाल हैं.
सीएम आवास में मंत्रियों के साथ सीएम ने की मुलाकात
जयपुर - राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीएम आवास में आज कई मंत्री विधायकों ने सीएम से की मुलाकात. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मंत्री विधायकों से मुलाक़ात CM आवास पर खड़े खड़े ही मंत्री विधायकों से बातचीत करते दिखाई दिए अशोक गहलोत वर्तमान सियासी हालातों पर चर्चा हुई
सोनिया गांधी से हो सकती है सचिन पायलट की मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक पायलट की आज शाम या कल सोनिया गांधी से मुलाकात हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

