Rajasthan Congress Crisis Highlights: कांग्रेस ने राजस्थान के दो मंत्रियों और एक विधायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस
Rajasthan Congress Crisis Highlights: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के बीच राजस्थान में उपजे राजनीतिक घमासान के बीच माना जा रहा है कि अशोक गहलोत, चुनाव नहीं लड़ेंगे. यहां पढ़ें सभी Live Updates
LIVE
![Rajasthan Congress Crisis Highlights: कांग्रेस ने राजस्थान के दो मंत्रियों और एक विधायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस Rajasthan Congress Crisis Highlights: कांग्रेस ने राजस्थान के दो मंत्रियों और एक विधायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/2397ae58f0fb6f474eea7ab9ff4da84e1664255871060369_original.jpg)
Background
Rajasthan Congress Crisis Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे सीएम अशोक गहलोत अब शायद नामांकन न करें. सूत्रों के मुताबिक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में नामांकन करने की संभावना कम है. 30 सितंबर के बाद कांग्रेस नेतृत्व आगे फैसला करेगा . पार्टी गहलोत के चेहरे पर अगला चुनाव नहीं लड़ना चाहती. कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि गहलोत के पक्ष में यह गोलबंदी उनके पार्टी अध्यक्ष बनने की संभावना के कारण हुई.
सूत्रों का दावा है कि गहलोत की बगावत के बाद माना जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में उन्हें लेकर आम राय नहीं है ऐसे में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, मुकुल वासनिक, वेणुगोपाल और खड़गे जैसे पार्टी के बड़े नेता कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आ गए हैं.
उधर, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक विधायक दल की बैठक बुलाने से पहले दिल्ली के नेताओं की गहलोत कई बार बात हुई थी, नेता चुनने के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत करने वाले प्रस्ताव पर गहलोत तैयार थे लेकिन विधायकों की बगावत के बाद गहलोत ने कहा कि विधायक उनकी भी नहीं सुन रहे. गहलोत ने खड़गे के सामने खेद भी जताया.
दूसरी ओर अशोक गहलोत के रुख से आहत सोनिया गांधी ने राजस्थान के प्रभारी माकन और पर्यवेक्षक खड़गे से कहा अशोक गहलोत ने ऐसा कैसे कर दिया, गहलोत से यह उम्मीद नहीं थी.
वहीं राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाने की साजिश में शामिल थे और सचिन पायलट के लिए प्रचार कर रहे थे.
केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए माकन ने पार्टी के कड़वे आंतरिक कलह के साथ पहले दिन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति वफादार विधायकों की आलोचना की थी कि उन्होंने विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव के लिए शर्तें रखीं.
दो मंत्री और एक विधायक को कारण बताओ नोटिस
कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने राजस्थान के मंत्रियों शांति धारीवाल और महेश जोशी और विधायक धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
सोनिया गांधी को सौंपी गई रिपोर्ट- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को राजस्थान के घटनाक्रम की रिपोर्ट सौंपी गई. अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की सिफारिश की गई. सूत्रों की मानें तो शांति धारीवाल के घर विधायकों की बैठक बुलाने वाले मंत्रियों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है. अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को राजस्थान पर रिपोर्ट सौंपी.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर गहलोत अब भी दौड़ में: सूत्र
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए शीर्ष पसंद माना जा रहा है, लेकिन खेल अभी भी जारी है और कांग्रेस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि नेताओं को गुरुवार को नामांकन के लिए बुलाया गया है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं और कुमारी शैलजा का नाम भी विचाराधीन है, जबकि राहुल गांधी की पसंद के.सी. वेणुगोपाल हैं.
सीएम आवास में मंत्रियों के साथ सीएम ने की मुलाकात
जयपुर - राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीएम आवास में आज कई मंत्री विधायकों ने सीएम से की मुलाकात. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मंत्री विधायकों से मुलाक़ात CM आवास पर खड़े खड़े ही मंत्री विधायकों से बातचीत करते दिखाई दिए अशोक गहलोत वर्तमान सियासी हालातों पर चर्चा हुई
सोनिया गांधी से हो सकती है सचिन पायलट की मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक पायलट की आज शाम या कल सोनिया गांधी से मुलाकात हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)