Rajasthan Congress Crisis Highlights: दिल्ली पहुंचे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, कल सोनिया गांधी से मिलेंगे, कहा- सब कुछ ठीक है
Rajasthan Congress Crisis Highlights: अशोक गहलोत बुधवार रात दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
LIVE
Background
Rajasthan Congress Crisis Highlights: कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने राजस्थान के मंत्रियों शांति धारीवाल, महेश जोशी , धर्मेंद्र राठौड़ को उनकी ‘घोर अनुशासनहीनता’ के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया. पार्टी की समिति ने उनसे 10 दिन के भीतर यह बताने के लिए कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए.
यह नोटिस तब भेजे गए हैं जब इससे पहले AICC के पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने तीनों पर ‘घोर अनुशासनहीनता’ का आरोप लगाते हुए पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.
तारिक अनवर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया, ‘यह कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आपसे 10 दिन में यह बताने को कहा जाता है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के प्रावधानों के अनुसार आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए.’
धारीवाल, विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जोशी और राठौड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा विधायकों की अलग से एक बैठक बुलाने तथा कांग्रेस विधायक दल की बैठक न होने देने के लिए की गयी है. वहीं पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने के आरोप को लेकर नोटिस पाने वाले राजस्थान के सरकारी मुख्य सचेतक और जलदाय मंत्री महेश जोशी का कहना है कि उन्हें अभी नोटिस नहीं मिला है मिलेगा तो उसका जवाब दिया जाएगा.
जोशी ने अजय माकन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आला कमान तक विधायकों की भावना पहुँचाना उनकी ज़िम्मेदारी थी जिसे उन्होंने निभाया.
उधर खबर है कि सीएम गहलोत का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं लेकिन करीबी सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर कल शाम या परसों सुबह दिल्ली आ सकते हैं. सचिन पायलट भी फिलहाल दिल्ली में हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेता सोनिया गांधी से अलग-अलग मुलाकात हो सकती है.
इसके अलावा इस्तीफा देने वाले विधायकों का रुख भी अब बदल रहा है. बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने कहा- "मैंने एक कागज पर हस्ताक्षर किए. लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह क्या था." उन्होंने कहा कि पायलट सीएम बने तो अच्छा होगा.
दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सब कुछ ठीक है. कल मैं सोनिया गांधी जी से मिलूंगा. हम कांग्रेस अध्यक्ष के अधीन काम करते हैं. आने वाले समय में उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. मीडिया को देश के मुद्दों को समझना चाहिए. लेखकों, पत्रकारों को देशद्रोही कहा जा रहा है और जेल में डाला जा रहा है. हमें उनकी चिंता है और राहुल गांधी उनके लिए यात्रा पर हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा, "देश में महंगाई हो, बेरोजगारी हो या तानाशाही प्रवृत्ति, राहुल गांधी को इसकी चिंता है. कांग्रेस में हम सभी को इस बात की चिंता है कि देश किस दिशा में जा रहा है. इससे निपटना हमारे लिए ज्यादा जरूरी है. अंदरूनी राजनीति चलती रहती है, हम सुलझा लेंगे."
कल सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज रात क़रीब सवा नौ बजे स्पेशल विमान से जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. सूत्रों ने ये जानकारी दी. गुरुवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात का कार्यक्रम है. इस मुलाकात का समय अभी तय नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं दिग्विजय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि दिग्विजय सिंह बुधवार रात दिल्ली पहुंचेंगे और वह बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ऐसे समय नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं जब राजस्थान के राजनीतिक संकट के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.
दिग्विजय सिंह कर सकते हैं अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि दिग्विजय सिंह बुधवार रात दिल्ली पहुंचेंगे और वह बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ऐसे समय नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं जब राजस्थान के राजनीतिक संकट के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.
राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान
राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया गया है. सीएम अशोक गहलोत ने इस बाबत ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में चार प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. सीएम ने कहा कि अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी. केन्द्र सरकार घोषणा पहले करती है परन्तु इसका अमल काफी समय बाद होता है जबकि हमारी सरकार घोषणा के साथ बढ़ी हुई राशि का अविलंब वितरण भी करती है. गहलोत ने कहा- कर्मचारी हित में की गई आज की घोषणा को लागू करने में राज्य कोष से 1096 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय होगा.