Shashi Tharoor on Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को नसीहत की है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री गहलोत को अपने सहयोगियों के बारे में सोच-समझकर बात करना चाहिए. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर शनिवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मीडिया से बात कर रहे थे. पत्रकारों ने थरूर से गहलोत के सचिन पायलट (Sachin Pilot) को 'देशद्रोही', 'निक्कमा', 'नकारा' और 'कोरोना' कहने पर सवाल पूछा था.


थरूर ने दी सीएम गहलोत को कीमती सलाह


थरूर ने कहा, “जब हम अपने साथियों के बारे में बात कर रहे हों तो हमें सोच-समझकर बोलना चाहिए. मैंने अपने विरोधियों के लिए भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. मैं 14 साल से राजनीति में हूं, लेकिन मैंने किसी के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. मैं राजनीति में कीचड़ कुश्ती नहीं करना चाहता.” कांग्रेस सांसद ने कहा- मैं अपने साथियों से अनुरोध करता हूं कि अपने ही भाई-बहनों के बारे में इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना अच्छा नहीं है. हमें अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. लोगों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन उन्हें व्यक्त करने के अन्य तरीके भी हैं. हमें पार्टी में एक-दूसरे के लिए प्यार होना चाहिए.


पायलट को 'गद्दार' कहे जाने पर क्या बोले?


आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में, गहलोत ने राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश में विद्रोह करने के लिए पायलट को 'गद्दार' (देशद्रोही) कहा था. 4 नवंबर को गहलोत ने कहा था कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता. शोक गहलोत के बयान पर सचिन पायलट ने भी पलटवार किया था. उन्होंने अशोक गहलोत को बचकाने बयान से बचने की सलाह दी थी. बयानबाजी के बाद पायलट और गहलोत 29 नवंबर को जयपुर में कांग्रेस की बैठक के दौरान साथ नजर आए थे.


Congress Crisis: CM गहलोत के समर्थक विधायकों का इस्तीफा बना विधानसभा स्पीकर का 'सिरदर्द', 30 जनवरी तक देनी होगी रिपोर्ट