Rajasthan Congress Crisis Highlights: राजस्थान कांग्रेस की बैठक में पायलट-गहलोत बीच सुलह, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
Rajasthan Congress Crisis Live: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राजस्थान कांग्रेस के मसले पर बैठक हुई. इस मीटिंग में तय हुआ है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
LIVE
Background
Rajasthan Congress Crisis Live: राजस्थान में कांग्रेस की कलह पर आज लगाम लगने के आसार हैं. सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मीटिंग होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी गहलोत का कार्यक्रम जारी किया है जिसमें उनकी दिल्ली यात्रा की पुष्टि होती है. वह राजधानी में राजस्थान भवन का शिलान्यास करेंगे.
प्रस्तावित बैठक पायलट के उस ‘‘अल्टीमेटम’’ के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राज्य सरकार से की गई उनकी तीन मांगों को इस महीने के अंत तक पूरा नहीं किया गया तो वह राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे.
पायलट की एक मांग है कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. वरिष्ठ नेता के अनुसार, राज्य के सभी नेताओं के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक 26 मई को होनी थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया.
एक नेता ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आलाकमान गहलोत और पायलट को एक मंच पर लाने के लिए उनसे अलग-अलग मुलाकात करेगा.
देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार को दोनो से मिलने के बाद दोनो नेताओं में समझौता या फिर कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से कोई फैसला हो पाता है या नही. हालांकि कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व झगड़े को सुलझाने की हर संभव कोशिश करेगा.
वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि सभी चुनावी राज्यों की बैठक बुलाई गई है. सचिन पायलट की यात्रा और आंदोलन के अल्टीमेटम पर रंधावा ने कहा अल्टीमेटम का जवाब सीएम देंगे. रंधावा ने यह भी कहा कि बैठक में सभी नेताओं को बुलाया गया है. रंधावा ने कहा कि राजस्थान को लेकर हम सभी नेता से बात कर रहे है.
कांग्रेस की बैठक खत्म
मल्लिकार्जुन खरगे के घर कांग्रेस की चली 2 घंटे लंबी बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में राहुल गांधी और सचिन पायलट मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच सुलह हो गई है.
मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे पायलट
सचिन पायलट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे हैं. खरगे के आवास पर राहुल गांधी पहले से मौजूद हैं.
राजस्थान पर कांग्रेस की बैठक में सीएम गहलोत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर राजस्थान पर कांग्रेस की बड़ी बैठक. सीएम गहलोत और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पहुंचे. बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद हैं.
कामकाज के दम पर लड़ेंगे चुनाव- अशोक गहलोत
बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव हम अपने काम काज की बदौलत लड़ेंगे और प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी. राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज चुका है. कांग्रेस का हाईकमान और संगठन बहुत मजबूत है.
5.30 बजे होगी राजस्थान कांग्रेस की बैठक
दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की होने वाली मीटिंग टल गई है. वहीं अब ये अहम बैठक शाम 5.30 बजे होगी.