Rajasthan Congress Crisis Highlights: राजस्थान कांग्रेस की बैठक में पायलट-गहलोत बीच सुलह, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Rajasthan Congress Crisis Live: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राजस्थान कांग्रेस के मसले पर बैठक हुई. इस मीटिंग में तय हुआ है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

ABP Live Last Updated: 29 May 2023 10:05 PM
कांग्रेस की बैठक खत्म

मल्लिकार्जुन खरगे के घर कांग्रेस की चली 2 घंटे लंबी बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में राहुल गांधी और सचिन पायलट मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच सुलह हो गई है. 

मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे पायलट

सचिन पायलट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे हैं. खरगे के आवास पर राहुल गांधी पहले से मौजूद हैं.

राजस्थान पर कांग्रेस की बैठक में सीएम गहलोत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर राजस्थान पर कांग्रेस की बड़ी बैठक. सीएम गहलोत और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पहुंचे. बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद हैं.

कामकाज के दम पर लड़ेंगे चुनाव- अशोक गहलोत

बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव हम अपने काम काज की बदौलत लड़ेंगे और प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी. राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज चुका है. कांग्रेस का हाईकमान और संगठन बहुत मजबूत है. 

5.30 बजे होगी राजस्थान कांग्रेस की बैठक

दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की होने वाली मीटिंग टल गई है. वहीं अब ये अहम बैठक शाम 5.30 बजे होगी.

कुछ घंटों के लिए टली राजस्थान कांग्रेस की बैठक

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की बैठक 2-3 घंटों के लिए टाल दी गई है. 

हम चुनाव अपनी काम काज के बदौलत लड़ेंगे- गहलोत

सीएम गहलतो ने कहा कि कांग्रेस में किसी नेता और कार्यकर्ता को हिम्मत नहीं है की वह कहें की हमें यह पद चाहिए. हम चुनाव अपनी काम काज के बदौलत लडेंगे. राजस्थान में हमारी सरकार बनेगी. राजस्थान में चुनाव का बिजूल बज चुका है. कांग्रेस का हाईकमान और संगठन बहुत मजबूत है. राजस्थान के लोकल बीजेपी यूनिट को अमित शाह ने डाटा है. की आप लोग संगठन के लिए कुछ नहीं किया है.

राजस्थान में बीजेपी पीएम के फेस पर चुनाव लडेगी- गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी पीएम के फेस पर चुनाव लडेगी. हमने राजस्थान में बहुत शानदार तरीके से काम किया है. लोग हमारी काम से बहुत खुश है.हमारी सरकार से लोग बहुत खुश है.  कोई भी नेता कोई चीज़ मांगे या आलाकमान पूछे कि आप कौनसा पद लेंगे, ऐसा रिवाज मैंन नहीं देखा है और ऐसा कभी होता नहीं है.

पायलट को शांत करने की गंभीरता से योजना बन रही!

पार्टी सूत्रों ने कहा कि आलाकमान पायलट को शांत करने की गंभीरता से योजना बना रहा है, जिन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करने, पेपर लीक से प्रभावित होने वाले युवाओं को मुआवजा और जांच जैसी तीन मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में कथित भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं.

सीएम अशोक गहलोत का बड़ा दावा

राजस्थान के मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को लेकर चल रही 'फॉर्मूले' वाली खबरों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोई भी नेता कोई चीज़ मांगे या आलाकमान पूछे कि आप कौनसा पद लेंगे, ऐसा रिवाज मैंन नहीं देखा है और ऐसा कभी होता नहीं है

सचिन पायलट को कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी?

ऐसी अटकलें हैं कि पायलट को राजस्थान में राज्य पार्टी प्रमुख का पद दिया जा सकता है लेकिन गहलोत खेमे के पार्टी कार्यकर्ता इस फैसले से खुश नहीं हैं. अब दिल्ली में पार्टी के नेता चाहते हैं कि दोनों नेता सुलह कर लें ताकि वे एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में उतर सकें.

कर्नाटक की कहानी को दोहराने के लिए बुलाई गई बैठक

पार्टी के नेताओं ने कहा कि आलाकमान राजस्थान में कर्नाटक की कहानी को दोहराने के लिए दो नेताओं को अपने मतभेदों को दूर करने के लिए योजनाओं पर गंभीरता से विचार कर रहा है और इसलिए बैठकों की यह श्रंखला बुलाई गई है.

सचिन पायलट के अल्टीमेटम के बाद हो रही बैठक

मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम अशोक गहलोत और  सचिन पायलट के बीच प्रस्तावित बैठक अल्टीमेटम के ठीक बाद हुई है कि अगर इस महीने के अंत तक राज्य सरकार से की गई पूर्व डिप्टी सीएम की तीन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वह राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे.

क्या है सचिन पायलट की मांग?

कांग्रेस नेता सचिन पायलट की मांग है कि वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की  जांच कराई जाए.

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- वो आ रहे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दिल्ली में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ बैठक कहा कि , "वे आ रहे हैं. हम पार्टी के हित में चर्चा कर फैसला करेंगे.'

ऐसे तो चुनाव में नहीं जा सकते हैं- कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेताओं का मानना है की ऐसे चुनाव में नही जाया जा सकता की एक तरफ पार्टी नेतृत्व राज्य में प्रचार में पूरा जोर लगा दे और दूसरी तरफ पायलट विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करते रहें.

मल्लिकार्जुन खरगे कर सकते हैं आखिरी फैसला

राजस्थान पर बैठक के दौरान सचिन पायलट और गहलोत के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की जायेगी. अगर मामला सुलझ गया तो ठीक वरना फिर कांग्रेस अध्यक्ष उसके बाद आने वाले दिनों में पायलट पर कोई आखिरी फैसला कर सकते हैं.

बैकग्राउंड

Rajasthan Congress Crisis Live: राजस्थान में कांग्रेस की कलह पर आज लगाम लगने के आसार हैं. सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मीटिंग होगी.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी गहलोत का कार्यक्रम जारी किया है जिसमें उनकी दिल्ली यात्रा की पुष्टि होती है. वह राजधानी में राजस्थान भवन का शिलान्यास करेंगे.


प्रस्तावित बैठक पायलट के उस ‘‘अल्टीमेटम’’ के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राज्य सरकार से की गई उनकी तीन मांगों को इस महीने के अंत तक पूरा नहीं किया गया तो वह राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे.


पायलट की एक मांग है कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. वरिष्ठ नेता के अनुसार, राज्य के सभी नेताओं के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक 26 मई को होनी थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया.


एक नेता ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आलाकमान गहलोत और पायलट को एक मंच पर लाने के लिए उनसे अलग-अलग मुलाकात करेगा. 


देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार को दोनो से मिलने के बाद दोनो नेताओं में समझौता या फिर कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से कोई फैसला हो पाता है या नही. हालांकि कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व झगड़े को सुलझाने की हर संभव कोशिश करेगा.


वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि सभी चुनावी राज्यों की बैठक बुलाई गई है. सचिन पायलट की यात्रा और आंदोलन के अल्टीमेटम पर रंधावा ने कहा अल्टीमेटम का जवाब सीएम देंगे. रंधावा ने यह भी कहा कि बैठक में सभी नेताओं को बुलाया गया है. रंधावा ने कहा कि राजस्थान को लेकर हम सभी नेता से बात कर रहे है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.