Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से जा चुकी है, लेकिन यात्रा जाने के अंतिम दिन अलवर (Alwar) में राहुल गांधी के सामने राजस्थान कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपनी बात रखी थी. जो अब खुद राहुल गांधी ने उस दौरान के वीडियो को शेयर किया है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सचिन पायलट (Sachin Pilot), गोविन्द सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी, भवंर जितेंद्र सिंह और दिव्या मदेरणा अपनी बात रखते हुए दिखाई दिए.
राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिव्या मदेरणा (MLA divya maderna) ने जो बात कही उसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. वहीं, सचिन पायलट ने डोटासरा से पूछ लिया कि कितना वजन कम हुआ है. दिव्या मदेरणा ने राहुल से कहा, 'सर हमारे यहां एक जिला झुंझुन है. जहां से फौजी, टीचर और डॉक्टर्स सभी वहां से आते है. बाड़मेर-जैसलमेर में ट्रांसफर बैन रखते है, क्योंकि सभी वहां से आते हैं. यहां की लिटरेसी रेट हाई है. जोधपुर जहां की लिटरेसी रेट लो है.
जहां से सीएम साहब आते हैं, लेकिन हम लोगों को राजनीतिक रूप से ज्यादा जागरूक माने जाते हैं. झुंझुन में लिटरेसी रेट ज्यादा होने से जॉब्स में ये लोग ज्यादा आगे है, लेकिन राजनीतिक गलियारे में चर्चा इस बात की राहुल के सामने ही दिव्या ने मुख्यमंत्री के जिले की पढ़ाई व्यवस्था की पोल खोल दी है.
डोटासरा ने बताया कि 2.5 किलो वजन कम हुआ
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राहुल से बताया कि, 'मेरे को हर दिन एक नया डॉक्टर मिला. कोई बोलता था बर्फ से पैर की सिकाई, कोई बोलता कि गर्म पानी पैर पर डाल दीजिए, कोई बोलता गोली ले लीजिए. फिर जेब में ये गोली रखते हैं. रोज गोली खाते हैं और चलते है. इसी बीच सचिन पायलट ने पूछा कि अध्यक्ष जी, आप इतने चले हैं. कुछ वजन कम हुआ? डोटासरा ने कहा-2.5 किलो वेट कम हुआ है. इसपर लोग हंसने लगे.
यात्रा में दिव्या खूब रहीं चर्चा में
भारत जोड़ो यात्रा में दिव्या मदेरणा चर्चा में रही. उन्होंने एक-दो दिन छोड़कर हमेशा यात्रा में राहुल के साथ दिखीं. दिव्या मदेरणा जोधपुर के ओसियां विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक हैं. अपने बयानों के लिए राजस्थान की राजनीति में चर्चा में रहती हैं. इनके पिता और दादा दोनों राजस्थान की सरकार में मंत्री रहे. यहां की राजनीति में अपना मजबूत प्रभाव रखते थे.
Bharatpur: ERCP पर CM गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को लिया आड़े हाथ, जानिए क्या कहा?