Rajasthan News: नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आज राजस्थान को लेकर एक अहम बैठक हो रही है. इसमें राजस्थान विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारियां तय की जानी हैं. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत अन्य नेता भाग ले रहे हैं. घायल होने की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग ले रहे हैं. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इस बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं. वो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बगल में बैठे हैं.
राजस्थान में कांग्रेस का संकट
कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को चुनावी टास्क देंगे.जानकारों के मुताबिक बैठक में सचिन पायलट की भूमिका भी तय होगी. पिछले दिनों इसी तरह की बैठक छत्तीसगढ़ के मामले में हुई थी. इसके बाद मंत्री टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया था.छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनने के बाद से ही खींचतान चल रही थी. इसे कांग्रेस ने चुनाव से पहले मिटाने की पहल की है. अब राजस्थान की बारी है.
राहुल गांधी पहले यह बैठक एक जुलाई को करने वाले थे. लेकिन कांग्रेस विधायकों की सालासर में होने वाले दो दिन के सम्मेलन का हवाला देकर इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई. इस बीच सीएम अशोक गहलोत के पैरों में दिक्कत होने की वजह से विधायक और उम्मीदवारों के सम्मेलन को टाल दिया गया. आज होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो सकते हैं.
कितने नेता आमंत्रित किए गए हैं
सूत्रों के मुताबिक करीब 20 नेताओं को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखिजंदर रंधावा, तीनों सहप्रभाारी पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही जमे हुए हैं.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से सचिन पायलट इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: रवि बिश्नोई के बाद अशोक मेनारिया ने छोड़ा राजस्थान का साथ, हरियाणा से खेलते आएंगे नजर