Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज छह महीने से कम का समय बचा है. ऐसे में कल राजस्थान की तरफ से दिल्ली में आलाकमान ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) की बैठक कराई है. इसके बाद देर रात में आलाकमान ने एकजुटता का संदेश भी दिया है. मगर उसके बाद से सोशल मीडिया में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. लेकिन, सचिन पायलट के सोशल मीडिया पर सन्नाटा है.


दरअसल, दिल्ली से लौटने के बाद के से कोई अपडेट नहीं आई है, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने थोड़ी एक्टिविटी दिखाई है. इसके कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं सचिन पायलट के समर्थक थोड़ा खुश हैं. सोमवार की घटना के बाद से यहां पर उनके समर्थक प्रसन्न हैं. अब सबकों इंतजार हैं टोंक में कल होने वाले सचिन पायलट के युवा संवाद के कार्यकम को लेकर.


सन्नाटे के बाद भी ख़ुशी 


सोमवार को दिल्ली में जिस तरीके से घटनाक्रम हुआ है उसके बाद भी सचिन पायलट के समर्थक सकारात्मक हो गए हैं. सोशल मीडिया पर पायलट ने भले ही खुद कुछ अपडेट न किया हो लेकिन यहां पर उनके समर्थक इंतजार में है. उनके कुछ समर्थकों ने यह भी लिखा है कि जो बातें कहीं गईं हैं उसने पीछे नहीं जाया जा रहा हैं. अमूमन, सचिन पायलट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. लेकिन कल की घटनाक्रम के बाद कोई अपडेट नहीं आया है. 


https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1663456129580670980?t=8fZZeXiW-sqN3ua2lXfMAg&s=19


युवा संवाद का पोस्टर सोशल मीडिया पर आया 


सचिन पायलट दिल्ली से आने के बाद कल टोंक में रहेंगे. पायलट टोंक से विधायक हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्टर खूब शेयर किया जा रहा है. जिसमें लिखा हुआ है कि युवा संवाद कार्यक्रम के मुख्यतिथि सचिन पायलट हैं. बुधवार यानि 31 मई को दोपहर 12 बजे भूतेश्वर महादेव पार्क सवाई माधोपुर चौराहा टोंक में कार्यक्रम होगा. इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है. सूत्रों का कहना है कि इस संवाद से आगे की रणनीति सामने आएगी. पायलट यहां से अपनी राय और रणनीति साफ़ कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Congress Crisis:सूत्रों का दावा- अगर पायलट नई पार्टी बनाएं तो साथ नहीं जाएंगे कुछ विधायक, योजानओं से स्थिति बदलने की कही बात