Gehlot vs Pilot: पीएम मोदी ने की थी सीएम गहलोत की तारीफ, सचिन पायलट ने ऐसे साधा था निशाना
Gehlot Vs Pilot: बांसवाड़ा में जब पीएम मोदी ने सीएम गहलोत की तारीफ की थी, तो अगले दिन सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के लिए तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि पीएम ने गुलाम नबी आजाद की भी ऐसे ही तारीफ की थी.
Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान की सत्ता पर काबिज कांग्रेस में दो दिग्गज नेताओं के विवाद से बिखराव होता दिख रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के सचिन पायलट (Sachin Pilot) को गद्दार कहने के बाद सियासत में एक बार फिर बड़ा बवाल शुरू हो गया है. पायलट और गहलोत के बीच बयानबाजी का बवाल लंबे समय से जारी है. दोनों के बीच जुबानी जंग की वजह सीएम की कुर्सी है, जिस पर गहलोत बैठे रहना चाहते हैं और पायलट बैठने का ख्वाब संजोए हैं. इसी कुर्सी की लड़ाई में दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
पायलट ने गहलोत के लिए कसा था तंज
गत दिनों बांसवाड़ा आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंच से सीएम गहलोत की तारीफ की थी. इसके बाद सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के लिए तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि "ये बड़ी दिलचस्प बात है कि पीएम मोदी ने सार्वजनिक मंच से सीएम गहलोत की तारीफ की है. एक बार प्रधानमंत्री ने ऐसे ही गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) की भी तारीफ की थी, उसके बाद क्या हुआ वो सब को पता है. पीएम का सीएम की तारीफ करना बड़ा दिलचस्प है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए."
सीएम गहलोत के लिए यह बोले थे पीएम मोदी
गत दिनों राजस्थान दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा में मंच से सीएम गहलोत की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि "अशोक गहलोत और मैंने मुख्यमंत्री के रूप में साथ काम किया था. वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे. आज भी यहां मंच पर बैठे सभी मुख्यमंत्रियों में से वो सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं." प्रधानमंत्री ने गहलोत की तारीफ ऐसे समय की, जब एक साल बाद ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं.
पीएम ने आजाद के लिए क्या कहा था?
राज्यसभा में गुलाम नबी आजादी की संसद से विदाई के वक्त पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की थी. सदन में बोलते-बोलते मोदी भावुक भी हो गए थे. मोदी ने नबी के लिए कहा था कि "वो यहां के घर में बगीचे को संभालते हैं, जो कश्मीर की याद दिलाता है. गुजरात के यात्रियों पर जब आतंकवादियों ने हमला किया था, तब सबसे पहले गुलाम नबी आजाद जी का फोन आया. वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था, फोन पर गुलाम नबी आजाद के आंसू रुक नहीं रहे थे." पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि आजाद अब कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन करेंगे. उन्होंने भाजपा तो जॉइन नहीं की लेकिन कांग्रेस का साथ छोड़कर खुद की नई पार्टी जरूर बना ली.
यह भी पढ़ें: पायलट पर गहलोत को क्यों आया गुस्सा? सचिन ने अशोक को कैसे दिया रिप्लाई... पढ़िए इनसाइड स्टोरी