Rajasthan Congress Crisis: अनशन पर अकेले बैठेंगे सचिन पायलट! कांग्रेस विधायक और मंत्री रहेंगे दूर?
Rajasthan: सचिन पायलट के अनशन की घोषणा के बाद माहौल गर्मा गया है. यहां पर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं. कल राजस्थान में सरकारी छुट्टी हो गई है. इसके बाद से सरकार की नजर पूरी तरह से पायलट के अनशन पर है.
Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में सियासी माहौल हर समय करवट बदल रहा. एक तरफ जहां गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र में राहुल गांधी मुखर हैं तो वहीं राजस्थान में सचिन पायलट वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच को लेकर हमलावर हैं. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट कल अनशन पर अकेले बैठेंगे. उनके साथ न तो कोई मंत्री होगा और न ही कोई विधायक जा रहा है. हां, इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से लोगों के आने की जानकारी मिल रही है. सूत्रों का कहना है कि इसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है. मामला भले भी अनशन का हो लेकिन मुद्दा घोटालों की जांच का है. यहां से आलाकमान को संदेश देने की तैयारी है.
कुछ ऐसी है तैयारी
पायलट ने कहा था कि दिल्ली में राहुल अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे, राजस्थान में मैं वसुंधरा के कार्यकाल के भ्रष्टाचार का विरोध कर रहा हूं. जिन मुद्दों को उठाया, उसको लेकर मैं चूप बैठने वाला नहीं हूं. राजस्थान में भी अडानी ने बहुत कुछ निवेश किया है, यह भी जांच का विषय है. अनशन में कोई विधायक, मंत्री नहीं बैठेंगे, मैं व्यक्तिगत तौर पर बैठूंगा, जिसमें महात्मा गांधी की धुन रघुपति राघव राजा राम...की धुन बजेगी.
माहौल गर्माया
सचिन पायलट के अनशन की घोषणा के बाद माहौल गर्मा गया है. यहां पर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं. कल राजस्थान में सरकारी छुट्टी हो गई है. इसके बाद से सरकार की नजर पूरी तरह से पायलट के अनशन पर है. मंत्रियों और विधायकों को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. सभी इस अनशन के बारे में अनजान बने हुए हैं. कोई कुछ भी कहने की स्थिति में नही है.
ये भी पढ़ें