Rajasthan Congress Crisis: क्या सचिन पायलट को अनशन से रोकेगी कांग्रेस? प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया ये जवाब
Rajasthan Politics: राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के कल दोपहर या फिर शाम को जयपुर आने का कार्यक्रम है. वहीं पायलट ने मंगलवार को ही अनशन करने की बात कही है.
Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर उन्होंने अनशन का एलान किया है. मंगलवा को पायलट राजधानी जयपुर में अनशन करने जा रहे हैं, ऐसे में सवाल ये हो रहा है कि क्या कांग्रेस पायलट को अनशन करने से रोकेगी या नहीं. इस बीच कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान सामने आया है, जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस फिलहाल पायलट का अनशन रोकने का इरादा नहीं है.
'पायलट का तरीका गलत'
दरअसल, सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज जयपुर आने से इंकार कर दिया है. रंधावा ने ये भी कहा कि सचिन पायलट ने भले ही भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया हो लेकिन उनका ये मुद्दा उठाने का तरीका गलत है. यही नहीं कांग्रेस प्रभारी ने ये भी कहा कि जब सचिन पायलट राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ थे, तब उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा क्यों नहीं उठाया.
'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही कांग्रेस'
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट को याद दिलाते हुए कहा है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है. रंधावा ने आगे कहा कि सचिन पायलट को मुझसे बात करनी चाहिए थी, मैं सीएम गहलोत से बात करता अगर उसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जाता तो फिर पायलट को अनशन का हक था, लेकिन उन्होंने पार्टी में मुद्दे को रखने के बजाय सीधे ही अनशन का रास्ता चुना, जो कि सही नहीं है.
अनशन का एलान
बता दें कि सचिन पायलट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ खान घोटाले के साथ ही ललित मोदी कांड पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार ने मजबूती से एक्शन नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें