Rajasthan Politics: 'कांग्रेस को मजबूत करना है तो पायलट को सीएम बनाना होगा,' सचिन के समर्थन में फिर उठी आवाज
Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सरोज मीणा का कहना है कि पार्टी को अपने संगठन में कुछ बदलाव करने चाहिए. काम करने वालों को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने खुलकर सचिन पायलट का समर्थन किया है.
Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं. एक बार फिर कोटा कांग्रेस देहात अध्यक्ष सरोज मीणा (Saroj Meena) ने युवाओं को आगे लाने की बात कही है. साथ ही, सचिन पायलट (Sachin Pilot) का समर्थन करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी मांग उठाई जा रही है. मीणा ने कहा कि राहुल गांधी की सभा से पहले पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गहलोत (Ashok Gehlot) अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को मजबूत करना है तो सचिन पायलट को ही लाना होगा. तभी सरकार बन सकेगी.
सरोज मीणा ने कहा कि संगठन में भी परिवर्तन होना चाहिए. जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. आला कमान को जल्द ही इस दिशा में निर्णय लेना होगा. सरोज मीणा ने खुलकर सचिन पायलट का समर्थन किया और युवाओं को मौका देने की बात कही.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: गहलोत सरकार पर बरसे सतीश पुनिया, वसुंधरा राजे के सोशल मीडिया पर नहीं दिखी बैठक की फोटो
राहुल गांधी की यात्रा का देशभर में समर्थन
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश को जोड़ने के लिए एक अनूठी पहल करते हुए भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू की है, जिसको पूरे देश भर में भारी जनसमर्थन मिल रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं आमजन, निर्धन वर्ग और सभी समुदाय एक मंच पर आकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भरपूर समर्थन कर रहे हैं. देश भर में जहां जहां से भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, वहां लोगों का उत्साह उमंग कार्यकर्ताओं में नया जोश भर रहा है.
तानाशाही और तुष्टीकरण की राजनीति से परेशान लोग
सरोज मीणा ने बीजेपी सरकार पर भी हमला किया और कहा कि देश में चल रही तानाशाही, अराजकता और तुष्टिकरण की राजनीति को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खत्म करेगी. लोगों में भाजपा सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. ऐसे में हर वर्ग और आमजन कांग्रेस की तरफ उम्मीद की निगाह से देख रहा है.
बता दें, 3 हफ्ते बाद भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले से प्रवेश करेगी और झालावाड़, कोटा, बूंदी होते हुए दौसा, अलवर के रास्ते राजस्थान में लगभग 3 हफ्ते का कार्यक्रम रहेगा. समस्त कांग्रेस जन राजस्थान में यात्रा को ऐतिहासिक रूप देने और सफल करने के लिए कृत संकल्पित हैं और निश्चित ही यह यात्रा अत्यंत सफल होने के साथ ही देश को जोड़ने का काम करेगी. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम गोपाल बैरवा सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.