Rajasthan Congress: राजस्थान के 30 जिलों में अभी तक नहीं हैं कांग्रेस अध्यक्ष! जानें कब होगा नाम का एलान
Rajasthan Congress: राजस्थान में एक साल से कांग्रेस के 30 जिलाध्यक्ष नहीं हैं. साल 2021 के दिसंबर में मात्र 13 जिलों के अध्यक्ष बनाये गए थे. अब 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद कांग्रेस ने तैयारी कर ली है.
Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) के लिए खुशखरी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के नामों की घोषणा करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. साल 2021 के दिसंबर में मात्र 13 जिलों के अध्यक्ष बनाये गए थे. उसके बाद से प्रदेश के कुल 30 जिलों में निवर्तमान जिलाध्यक्षों के सहारे काम चल रहा है. इस बीच कई ऐसे मौके आये जब जिलाध्यक्षों के नामों का एलान करने की मांग भी उठी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए आई खुशी की खबर
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए एक साल का समय बचा है. इसलिए संगठन में जिलाध्यक्षों की मांग और तेज हो गई. बिना जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के पार्टी चुनाव मैदान में कैसे जाएगी? राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता आरसी चौधरी और स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि दिसंबर माह में प्रदेश के सभी ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा हो जाएगी. राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी.
'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद होगा नामों का एलान
राजस्थान में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का कांग्रेस को बेसब्री से इंतजार है. सभी कांग्रेसी अपनी-अपनी उम्मीद लिए बैठे हैं. कांग्रेस संगठन भी एक्टिव होने के लिए तैयार है. कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि सभी जिलाध्यक्षों के नामों की लिस्ट भेज दी गई है. बस घोषणा करना बाकी है. इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी तैयारी हो चुकी है. दिसंबर में सभी जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर 11 साल से डटे भानु प्रताप सिंह पिछले दो साल से निवर्तमान बन गए हैं. उन्होंने बताया कि संगठन का काम कर रहा हूं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश का पालना कर रहा हूं. प्रतापगढ़ जिला बनने के बाद वर्ष 2011 में भानु प्रताप सिंह अध्यक्ष बनाये गए थे. हालांकि, उनका कहना है कि अब संगठन को जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर देनी चाहिए. इससे संगठन को और ताकत मिलेगी. संगठन का पूरा काम दो साल से निवर्तमान अध्यक्ष के तौर पर कर रहे हैं.
वर्ष 2021 में कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने 13 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी. अलवर से योगेश मिश्रा, बारां से रामचरण मीणा, बाड़मेर से फतेह खान, बीकानेर शहर से यशपाल गहलोत, दौसा से रामजी लाल औढ़, जैसलमेर से उम्मेद सिंह तंवर, झालावाड़ से वीरेंद्र सिंह गुर्जर, जोधपुर ग्रामीण से हीराराम मेघवाल विधायक, जोधपुर शहर उत्तर से सलीम खान, जोधपुर शहर दक्षिण से नरेश जोशी, नागौर से जाकिर हुसैन गेसावत, राजसमंद से हरीसिंह राठौड़, सीकर से सुनीता गिठाला को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली थी. उसके बाद से अब तक किसी जिले का नंबर नहीं आया है.