Exclusive: राजस्थान कांग्रेस के पास 10 महीने बाद भी कोषाध्यक्ष नहीं, आखिर क्या है वजह?
Rajasthan News: दिसंबर 2023 में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे सीताराम अग्रवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही राजस्थान कांग्रेस में कोषाध्यक्ष का पद खाली है.
![Exclusive: राजस्थान कांग्रेस के पास 10 महीने बाद भी कोषाध्यक्ष नहीं, आखिर क्या है वजह? Rajasthan Congress does not have treasurer even after 10 months ann Exclusive: राजस्थान कांग्रेस के पास 10 महीने बाद भी कोषाध्यक्ष नहीं, आखिर क्या है वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/03/f73ccbe83c78637cd55ce232d5eae0c21727941130251124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Congress News: राजस्थान कांग्रेस के पास पिछले दस महीने से कोषाध्यक्ष नहीं है. जिसका असर यहां पार्टी पर दिखाई भी पड़ रहा है. 7 दिसंबर 2023 को कांग्रेस के कोषाध्यक्ष (Treasurer) रहे सीताराम अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. फिर कांग्रेस ने किसी को नया कोषाध्यक्ष नहीं बनाया है. मसलन, 10 महीने से राजस्थान कांग्रेस का कोषाध्यक्ष पद खाली है.
दिलचस्प है कि राजस्थान कांग्रेस की वेबसाइट पर अभी भी सीताराम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष दिखाया जा रहा है. हालांकि, कई पुराने पदाधिकारी का भी नाम उसपर दिखाई दे रहा है. वेबसाइट अपडेट नहीं हो पाई है. कोषाध्यक्ष का काम किसी संगठन के वित्तीय मामलों का प्रबंधन करना होता है.
सूत्रों का कहना है कि कोषाध्यक्ष की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व को करना था लेकिन अभी तक हो नहीं पाया. कोषाध्यक्ष की लिस्ट में कई नेताओं का नाम शामिल है. यहां से नाम तय नहीं हो पा रहा है. इस वजह से मामला लटका हुआ है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद कई नए चेहरे संगठन में आ सकते हैं. उनके नामों पर सहमति बनाई जा रही है.
क्या बोले सीताराम?
राजस्थान कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल का कहना है कि मैं अब कांग्रेस में नहीं हूं. पिछले साल तक कांग्रेस का कोषाध्यक्ष रहा हूं. अब इसपर क्या ही कहा जा सकता है. मैं जब तक वहां रहा पूरी मेहनत से काम किया. अब मैं बीजेपी में मेहनत कर रहा हूं.
वेबसाइट दूसरी है ?
कांग्रेस प्रदेश के मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि उपचुनाव के बाद कोषाध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी. अभी चुनाव में सभी जुटे हुए हैं. जहां तक वेबसाइट की बात है वो अभी अपडेट नहीं है. किसी ने दूसरी वेबसाइट बना ली है. राजस्थान कांग्रेस की वेबसाइट अभी भी डाउन है. उपचुनाव के बाद यहां पर सबकुछ पूरा कर लिया जाएगा.
Rajasthan: 21 हजार बेघर घुमंतू बने जमीन के मालिक, CM भजनलाल शर्मा ने बांटे भूमि के पट्टे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)