Rajasthan: अशोक गहलोत या सचिन पायलट...कांग्रेस में चेहरे की रेस में कौन निकला आगे? सर्वे के जवाब ने चौंकाया
ABP C Voter Survey: राजस्थान की 41 फीसदी जनता का मानना है कि अशोक गहलोत को ही कांग्रेस का मुख्य चेहरा होना चाहिए. वहीं, करीब 30 प्रतिशत जनता ने सचिन पायलट के पक्ष में अपनी राय रखी.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस राज्य पर अपनी कमान बरकरार रखने की जद्दोजहद में लगी हुई है. इस बीच राजस्थान की जनता के बीच यह अहम सवाल है कि कांग्रेस का मुख्य चेहरा कौन होगा? एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने 25 जुलाई तक एक सर्वे किया, जिसमें लोगों से यही सवाल किया गया. इस सर्वे में 1855 लोगों की राय ली गई, जिसमें हैरान करने वाले जवाब मिले. बदा दें सर्वे का मार्जिन ऑफ एरर 3 से 5 प्रतिशत (प्लस माइनस) है.
कांग्रेस राजस्थान की दो मुख्य पार्टियों में से एक है. ऐसे में मतदाताओं के लिए यह अहम है कि इस बार का विधानसभा चुनाव पार्टी किसके चेहरे पर लड़ने वाली है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान की अधिकतर जनता का मानना है कि अशोक गहलोत को कांग्रेस के मुख्य चेहरा बने रहना चाहिए, यह जवाब करीब 41 फीसदी जनता ने दिया. वहीं, सचिन पायलट के पक्ष में 30 प्रतिशत जनता ने अपनी राय रखी.
इसके अलावा, भारी संख्या में (23 फीसदी) लोगों का यह भी मानना है कि दोनों को ही कांग्रेस का मुख्य चेहरा नहीं होना चाहिए. वहीं, 6 फीसदी लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया.
कांग्रेस को किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए ?
अशोक गहलोत- 41 प्रतिशत
सचिन पायलट- 30 प्रतिशत
दोनों नहीं- 23 प्रतिशत
पता नहीं- 6 प्रतिशत
बिना सीएम उम्मीदवार के चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
जानकारी के लिए बता दें, पार्टी आलाकमान पहले ही इस बात को साफ कर चुका है कि राजस्थान में कांग्रेस बिना सीएम पद के उम्मीदवार के एलान के साथ चुनाव में उतर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पालयट राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख लीडर्स में आते हैं. दोनों के ही समर्थक भारी संख्या में हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव से लेकर अभी तक दोनों नेताओं को फ्रंट फेस बनाने के लिए समर्थक गुटों में रार रहती है. हालांकि, अब कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है कि गहलोत-पायलट के बीच कोई तनाव नहीं है और दोनों की एकजुट होकर पार्टी की जीत के लिए लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: वसुंधरा राजे के समर्थकों ने के लिए झटका या खुशखबरी? सर्वे में इस सवाल के जवाब में लोगों ने बता दिया मूड