राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का ढोल पीटा जा रहा है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उसके मंत्री विकास कराने का दावा करते है लेकिन भरतपुर जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां आज भी सड़क नहीं है.

 

आज राजस्थान के भरतपुर जिले की भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी जिसने राजस्थान सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य और दावों की पोल खोल कर रख दी है. भरतपुर जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव है नगला माना लेकिन गांव में आने- जाने के लिए आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है. आज नगला माना निवासी एक ग्रामीण पूरन सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी.

ग्रामीण वैन द्वारा बीमार पूरन सिंह को लेकर अस्पताल जा रहे थे मगर उनकी ईको गाड़ी कच्चे रास्ते की कीचड़ में फंस गई. हालांकि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से  ईको गाड़ी को कीचड़ से बाहर निकालने की कोशिश की मगर ईको गाड़ी निकलती उससे पहले ही पूरन सिंह की मौत हो गई.

 

बाद में चारपाई पर लिटा कर ग्रामीण मृतक पूरन के शव को कीचड़ से होते हुए लेकर घर पहुंचे. ग्रामीणों ने बाद में जयपुर मथुरा स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार और भरतपुर विधानसभा से विधायक डॉ सुभाष गर्ग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

 

बताया गया है कि नगला माना के रहने वाले पूरन सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसे लेकर ग्रामीण और परिजन अस्पताल ईको गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे मगर गांव के लिए कच्चा रास्ता है भरतपुर में हो रही बरसात की वजह से रास्ते में कीचड़ हो गई है जिसकी वजह से मरीज को ले जा रही कर ईको गाड़ी कीचड़ में फंस गई. ग्रामीण ट्रैक्टर से गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश की मगर उसमें काफी समय लग गया जिसकी वजह से पूरन सिंह की मौत हो गई.

 

नगला माना के निवासी एवं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बीके फौजदार ने बताया कि हमारे गांव के रहने वाले पूरन सिंह की तबीयत खराब हो गई थी जिसे गाड़ी से अस्पताल ले जा रहे थे मगर गाड़ी कीचड़ में फस गई और निकल नहीं पाई जिसकी वजह से काफी देरी होने पर पूरन सिंह की मौत हो गई. जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी गांव के लिए पक्का रास्ता नहीं है.

 

अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की कांग्रेस ने कैसा विकास कराया होगा जब जिला मुख्यालय से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव के लिए सड़क नहीं बनी है और आज भी कच्चा रास्ता है और कांग्रेस विकास कराने और जनकल्याणकारी योजनाओं का ढिंढोरा पीट रही है आज कांग्रेस के विकास की पोल खुल गई गांव के रास्ते में कीचड़ की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है और इसके चलते आज एक व्यक्ति की मौत हो गई. ग्रामीणों में काफी रोष है और ग्रामीणों ने शव को हाइवे पर रखकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. 

ये भी पढ़ें-