Rajasthan Congress News: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक ली. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और डोटासरा के संवाद पर कई सवाल उठ रहे हैं तो वहीं विधायक हरीश चौधरी और सचिन पायलट की जुगलबंदी के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल, विधायक दल की बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कहा कि सचिन पायलट का स्थान ग्रहण करेंगे. इसपर पायलट ने पलटकर कहा कि अब पता नहीं कौन किसकी कुर्सी पर बैठेगा.
उसके कुछ देर बाद हरीश चौधरी और सचिन पायलट की आपस में बातचीत करते हुए एक वीडियो सामने आया है. इसको लेकर अलग-अलग बातें हो रही हैं. दरअसल, इन चार नेताओं की उम्र 60 साल से कम है और इन्हीं नेताओं के पास कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी रह चुकी है. यही से कुछ उलटफेर होने की संभावना है.
सचिन पायलट और हरीश चौधरी की अपनी-अपनी पैठ
सचिन पायलट डिप्टी सीएम रह चुके हैं. लंबे समय तक वे प्रदेश अध्यक्ष भी रहे और अभी दूसरी बार विधायक हैं. दो बार सांसद भी रहे हैं. केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उनका लोकसभा चुनाव में बड़ा असर दिखा है. उनके ज्यादतार समर्थक चुनाव जीतकर आए हैं. विधानसभा में भी सचिन का प्रभाव दिखा है. अभी इनकी उम्र मात्र 46 साल हैं. अशोक गहलोत के गुट के अलावा इनका सभी से बेहतर राजनीतिक संबंध है. इन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया गया है.
वहीं हरीश चौधरी की उम्र 54 साल है.वे विधायक हैं. पहले कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. हरीश चौधरी लोकसभा सदस्य भी रहे हैं. प्रमुख जाट नेताओं में भी उनकी गिनती होती है. पहले वे अशोक गहलोत गुट में थे. लेकिन आजकल वे सचिन पायलट के साथ हैं.
टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा की भी अच्छी पकड़
टीकाराम जूली राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष हैं. इनकी उम्र मात्र 43 साल है. कई बार विधायक रह चुके हैं. मंत्री भी रहे और इनकी अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. इन्हें कम उम्र में पार्टी ने ये बड़ी जिम्मेदारी दी है. इन्हें किसी गुट का नहीं माना जाता है.
गोविंद सिंह डोटासरा 59 साल के है. वे कई बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. जाट नेताओं में इनकी पकड़ अच्छी मानी जाती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget: युवाओं के लिए 70 हजार पदों पर भर्ती से लेकर बिजली-पानी तक, जानें- राजस्थान बजट की बड़ी बातें