Jat Mahakumb 2023: जब कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने लिया ये बड़ा संकल्प तो बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सुनाया शेर, सियासी हलचल तेज
Rajasthan News: इस महाकुंभ में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये संघर्ष किसान, मजदूर, गरीब, गांव और समाज के लिए ऐसे ही जारी रहेगा.
![Jat Mahakumb 2023: जब कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने लिया ये बड़ा संकल्प तो बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सुनाया शेर, सियासी हलचल तेज Rajasthan Congress Govind Singh Dotasra BJP Satish Poonia Rakesh Tikait participated in Jat Mahakumbh in Jaipur ann Jat Mahakumb 2023: जब कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने लिया ये बड़ा संकल्प तो बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सुनाया शेर, सियासी हलचल तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/e97f298c039c2316d7850a5198cb965d1678064810163210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Jat Mahakumb 2023: राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुए जाट महाकुम्भ में राकेश टिकैत समेत कई बड़े जाट नेताओं ने भाग लिया. वहीं इस महाकुंभ में सबसे ज्यादा चर्चा रही कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नए संकल्प और बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया के शेर की.
दरअसल, इन दोनों अध्यक्षों के बातों के अलग-अलग राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि ऐतिहासिक जाट महाकुंभ में हिस्सा लिया और महाकुंभ को सम्बोधित किया. इस ऐतिहासिक महाकुंभ में पहुंचने पर आप सभी किसान बिरादरी के सरदारों और सामाजिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों का धन्यवाद. ये संघर्ष किसान, मजदूर, गरीब, गांव और समाज के लिए ऐसे ही जारी रहेगा. इसके साथ ही कई और दिग्गज जाट नेता मंच पर मौजूद रहे.
गोविन्द सिंह डोटासरा ने किया एलान
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने एक नए संकल्प का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा वजूद अपने समाज की वजह से है. हम सबको आज यहां संकल्प लेना चाहिए कि हम कभी कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे समाज का नाम खराब हो या समाज को नुकसान हो. उन्होंने कहा कि जाट महाकुंभ के मंच से संकल्प लेता हूं कि समाज का होने वाला काम संज्ञान में आएगा तो 100 प्रतिशत होगा. उन्होंने कहा कि जाट महाकुंभ में संकल्प लीजिए कि जो भी जिस ओहदे पर हैं, वो समाज के हर व्यक्ति का न्यायोचित काम करेगा और पूरी शक्ति के साथ उसकी सहायता करेगा. हम किसान कौम से आते हैं, हमारे समाज का दायित्व है कि 36 कौम को साथ लेकर चलें तभी सर्व समाज का कल्याण होगा.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लिया ये नया संकल्प। @GovindDotasra pic.twitter.com/0NL73dk8zh
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 5, 2023
सतीश पूनिया ने सुनाया ये शेर
वहीं बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यह सदी किसान कौम की है, हम सब लोग मिलकर, मजबूत ताकत बनकर कौम की प्रतिष्ठा और सम्मान को आगे बढ़ाएंगे. जयपुर में आयोजित जाट महाकुंभ में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ. लेकिन इसके साथ पूनिया का यह शेर बहुत चर्चा में है. उन्होंने कहा कि हम किसी से कम नहीं.
@DrSatishPoonia सतीश पुनियाँ ने सुनाई शेर और शायरी। pic.twitter.com/gQsbmbOnuR
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 5, 2023
उन्होंने कहा कि आपके बारे में किसी कवि ने कहा है कि हम उछलते हैं तो आसमा उछलता है, जब हम मचलते है तो तूफान मचल उठते हैं, हमें बदलने की कोशिश न कर जमाने, जब हम बदलते हैं तो इतिहास बदल उठते है. उन्होंने यह भी कहा कि जाट का काम ऊपर चढ़ने का है नीचे उतरने का काम किसी और का है.
ये भी पढ़ें
Holi 2023: होली से पहले CM गहलोत का इनके लिए बड़ा तोहफा, जानिए आपको क्या मिलेगा फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)