Rajasthan Congress: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने 26 जनवरी से 'हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा' की शुरुआत करने की घोषणा की है. दरअसल, राजस्थान कांग्रेस में जब से सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ विधायक मानेसर जाकर रुके, उसी समय राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था. उसके साथ ही जिले की कार्यकारिणी भी भंग हो गई थी.
13 जिला अध्यक्षों की हुई है घोषणा
दरअसल, राजस्थान में लगभग ढाई साल हो गए हैं, कई जिलों की कार्यकारिणी भंग पड़ी हुई है. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भी यह चुनौती है कि कैसे एक महीने में जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे. राजस्थान कांग्रेस के 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा हुई है, अन्य जिलों की कार्यकारिणी अभी भी भंग है. कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आगे यह चुनौती है कि कैसे संगठन में 26 जनवरी से पहले नियुक्ति हो जाए, जिससे हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा शुरू हो सके.
सीएम कर चुके हैं दोबारा सरकार बनाने का दावा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा यह दावा कर रहे हैं कि 2023 के विधानसभा के चुनाव में फिर से सरकार बनाएंगे, लेकिन ढाई साल से कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का गठन भी नहीं हुआ है तो कैसे रिपीट करेंगे, यह बड़ा सवाल है. कार्यकर्ता भी इसको लेकर मायूस हैं. सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं और सरकार द्वारा अभी राजनीतिक और संगठनात्मक नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिलों में अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष के साथ ही कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति भी होनी है.