Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का असर राजस्थान की सियासत पर पड़ा है. यहां से जुड़े कई नेताओं पर हार-जीत का पूरा प्रभाव दिखाई दे रहा है. जहां राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी सचिव और लालू यादव के दामाद चिंरजीवी यादव की हरियाणा में हार हुई है. वही, राजस्थान बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष जोति मिर्धा की सास कृष्णा गहलावत की जीत हुई है. इन दोनों का असर यहां की राजनीति पर पड़ा है. 


पिछले कुछ दिनों पहले ही रेवाड़ी के विधायक रहे चिंरजीवी यादव को कांग्रेस ने राजस्थान का प्रभारी सचिव बनाया है. अब उनकी रेवाड़ी में हार हुई है. जिसे राजस्थान की रजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, बीजेपी की नेत्री और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा की सास को जीत मिली है. उस जीत को भी राजस्थान की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.


राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने झोंकी थी ताकत
चिंरजीवी यादव के चुनाव प्रचार में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी थी. यहां तक की खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और बाड़मेर से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने रोड शो किया था. इतना ही नहीं यहां के कई बड़े यादव नेता वहां पर दमखम दिखाने गए थे. चूंकि, चिंरजीवी यादव लाल यादव के दामाद हैं इसलिए यहां से बड़ी संख्या में यादव नेता गए थे. राजस्थान के प्रभारी के नाते भी उनके चुनाव प्रचार में यहां के कांग्रेस नेताओं ने खूब ताकत लगाई थी.


राइ विधानसभा सीट से थीं उम्मीदवार
नागौर की पूर्व सांसद और बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा की सास कृष्णा गहलावत ने बीजेपी के टिकट पर सोनीपत जिले की राइ विधानसभा सीट से चुनाव जीत लिया है.  चूंकि, कृष्णा बीजेपी से चुनाव लड़ रही थीं, इसलिए यहां से बीजेपी के कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में गए थे. ज्योति यहां पार लगातार कई चुनाव हार गई हैं.


'भले ही विनेश फोगाट जीत गईं, लेकिन...', हरियाणा में हार के बाद 'सामना' में कांग्रेस को नसीहत