Rajasthan Politics News : राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी बने सुखजिंदर सिंह रंधावा के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है. खासतौर से कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए उनका यह बयान चौंकाने वाला है. उन्होंने सचिन पायलट के समर्थन में ऐसा बयान दिया है जिसकी चर्चा पूरे राजस्थान में चरम पर है. माना जा रहा है कि उनके इस बयान से राजस्थान कांग्रेस में नये सिरे से सियासी तूफान ला सकता है और गुटबाजी को बढ़ावा मिल सकता है. 


आखिर, रंधावा ने क्या कह दिया?
दरअसल, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सचिन पायलट के खून और दिमाग में कांग्रेस है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच में प्रदेस नेतृत्व को लेकर सियासी नोकझोंक चरम पर है. ऐसे में रंधावा का ताजा बयान पायलट के समर्थकों में जान फूंकने वाला है. हाल ही में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर उन्हें गद्दार करार दिया था. यह मामला पार्टी आलाकमान तक पहुंचा था. 


'मैं फाइव स्टार कल्चर वाला प्रभारी नहीं बनना चाहता'
सात दिन पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद सबसे पहला इंटरव्यू देते हुए एबीपी न्यूज से बातचीत में खुलकर सभी सवालों का जवाब दिया था. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वह फाइव स्टार कल्चर वाले प्रभारी नहीं रहेंगे. साथ ही इस बात का भी जिक्र किया था कि भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. राजस्थान में यात्रा समाप्त होने के बाद प्रभार संभालूंगा. एक सवाल के जवाब में कहा था कि राजस्थान में मेरे सामने कोई चुनौती नहीं है, जो चुनौती से डर गया वो सफल नहीं होता. संगठन में सबकी बात सुनना और सबके लिए काम करना है. संगठन अगर मजबूत नहीं होगा तो काम नहीं चलेगा. 


कौन हैं सुखजिंदर सिंह रंधावा? 
सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं. उन्हें सात दिन पहले ही राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसके लिए आदेश जारी किए थे. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के कुर्सी से हटने के बाद रंधावा सुर्खियों में आये थे. इनका नाम एक बार सीएम के लिए भी सामने आ गया था.   


यह भी पढ़ें : 


Sukhjinder Singh Randhawa: राजस्थान कांग्रेस के लिए यह है सुखजिंदर सिंह रंधावा का प्लान, कहा- 'मैं फाइव स्टार कल्चर वाला प्रभारी नहीं'