Rajasthan Polotics: बीजेपी सांसद सीपी जोशी का दावा- साल के आखिर में सीएम का चेहरा बदलने जा रही है कांग्रेस
Chittorgarh News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होने हैं. इस बीच चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने दावा किया है कि कांग्रेस साल के आखिरी में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने जा रही है.
Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होने हैं लेकिन राजनीतिक दलों के नेताओं की चुनावी बयान बाजी चरम पर है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता सहूलियत के हिसाब से निजी छींटाकशी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद चिंता में डूबे हुए हैं क्योंकि साल के आखिरी में कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने जा रही है.
जोशी ने किया ये दावा
गहलोत ने पिछले दिनों कहा था कि राजस्थान में ओल्ड पेंशन योजना लागू करने के फैसले से मोदी सरकार चिंता में आ गई है. जोशी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे सांसद जोशी ने कहा कि ऐसी चर्चाएं चल रही है कि सचिन पायलट के लगातार हो रहे दिल्ली दौरे के कारण मुख्यमंत्री खुद चिंता में आ गए हैं और इस तरह के बयान दे रहे हैं. जोशी ने दावा किया कि दिल्ली में चर्चा चल रही है कि वर्तमान में कांग्रेस की 20 सीट भी नहीं आ सकती और आलाकमान के स्तर पर बदलाव करने की कवायद तेज हो गई है.
मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जोशी ने आगे कहा कि दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस को लेकर सियासी चर्चाएं चल रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सीटें बढ़ाने के लिए साल के आखिर में सीएम का चेहरा बदलने जा रही है. सांसद जोशी ने इस दौरान मोदी सरकार की कई उपलब्धियां भी गिनवाई. मोदी सरकार पर बोलते हुए जोशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल से हर वर्ग खुश है और 80 करोड़ लोगों को राशन बांटने का काम केंद्र सरकार ने करके दिखाया है.
अशोक गहलोत का दावा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दावा कर रहे हैं कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी. सीएम गहलोत लगातार तल्ख तेवर के अंदाज में विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले या फोन टैपिंग मामले को लेकर लगातार हमले बोल रहे हैं. हाल ही में 15 अप्रैल को कांग्रेस सेवा दल की आजादी की गौरव यात्रा के डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पहुंचने पर मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संबोधन में कुछ बातें कही थी. उन्होंने कहा था कि पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को जयपुर स्टेशन पर गुजरात भेजा गया है और गोविंद सिंह डोटासरा को पीसीसी चीफ बनना स्वीकार किया. ऐसे में गहलोत ने कहा कि आलाकमान कहीं कुछ सोच समझकर ही भेजते हैं.
ये भी पढ़ें-
Jodhpur News: आम लोगों के पास IIT जोधपुर के भव्य परिसर के दीदार का मौका, घूम सकेंगे कोना-कोना