Mahadev Singh Khandela Viral Video: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं. इसी बीच अशोक गहलोत सरकार में किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे कांग्रेस के सामने संकट खड़ा हो सकता है. महादेव सिंह खंडेला ने डूबकर मरने वालों पर ऐसा बयान दिया है, जिससे नया बवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी इस बयान के बाद कांग्रेस पर जोरदार तरीके से हमलावर है.


राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और विधायक महादेव सिंह खंडेला भीलवाड़ा की नगर परिषद में कृषक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने डूब कर होने वाली मोतों पर विवादित और संवेदनहीन बयान दे दिया. सीकर में डूबने से छात्र की मौत के बारे में पूछे जाने पर महादेव सिंह खंडेला बोले, 'रोज मरते हैं लोग. कई नदियों में डूब गए. कई तालाबो में डूब गए. कल हमारे वहां पर रोड बनी थी, उसके पास में कुआं था, उसमें डूब कर कोई मर गया.' महादेव सिंह खंडेला ये बयान देने के बाद बिना कुछ बोले वहां से निकल गए.



गजेंद्र सिंह शेखावत का जुबानी अटैक
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'यह राजस्थान किसान आयोग के चेयरमैन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला हैं. इन्होंने अपनी संवेदना को अव्यवस्था के दलदल में डुबा कर मार दिया है. क्या इन्होंने सोचा कि अगर जान गंवाने वाले उस बच्चे के मां-बाप की जगह ये खुद होते तब भी क्या यही प्रतिक्रिया देते?'


राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष और निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला ने सीकर में बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में 17 वर्षीय कोचिंग छात्र के डूबने की घटना के 2 दिन बाद सोमवार को मीडिया के सामने इस मामले को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उसके बाद नया बवाल खड़ा हो गया हैं. 'लोग रोज मरते हैं...' महादेव सिंह खंडेला भीलवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार को सीकर में नवलगढ़ रोड पर हुई घटना के बारे में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. उस समय उनकी जबान फिसल गई.


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक के बीच हुई नोकझोंक को लेकर महादेव सिंह खंडेला से सवाल किया गया तो वह बोले कि विवाद जैसी कोई बात नहीं है. दोनों सीकर में समस्या के समाधान का रास्ता अलग अलग बता रहे थे. बस समाधान का टाइम अलग था. उस बैठक में मैं भी मौजूद था.


यह भी पढ़ें: Udaipur: सावन के पहले सोमवार पर उदयपुर को मिली बड़ी खुशी, 'शहर की शान' उफान पर, देखने पहुंचे हजारों पर्यटक