Rameshwar Dudi Brain Haemorrhage: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को मंगलवार को एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. राजस्थान राज्य कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष डूडी (60) का यहां जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्हें रविवार को ब्रेन हेमरेज हुआ और उनका ऑपरेशन किया गया था. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.


रामेश्वर डूडी को दिल्ली के निजी अस्पताल में भेजने का फैसला सोमवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अस्पताल का दौरा करने और डॉक्टरों से चर्चा के बाद लिया गया. डूडी 2013 से 2018 तक राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.


प्रमुख जाट नेताओं में होता है शुमार
बता दें कि रामेश्वर डूडी राजस्थान में कांग्रेस के जाट नेताओं में प्रमुख हैं. बीकानेर की नोखा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. पिछले चुनाव (2018) में बीजेपी के प्रत्याशी से रामेश्वर डूडी को हार मिली थी. बता दें कि जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम में जब जाट महाकुम्भ का आयोजन किया गया था तो रामेश्वर डूडी ने जाट सीएम बनाए जाने की मांग की थी. 


बने थे स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष
डूडी 2018 में भले चुनाव हार गए थे लेकिन उन्हें सीएम अशोक गहलोत ने स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था. डूडी बीकानेर से 1999 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद भी निर्वाचित हुए थे. उसके बाद राजस्थान की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं. 


इससे पहले सीएम आशोक गहलोत रविवार को मानसरोवर स्थित मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी का हालचाल लिया. उसके बाद सीएम गहलोत ने डॉक्टरों से डूडी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना हुआ 'मुश्किल', बीजेपी को हराने के लिए अब बनाया खास प्लान!