Rajasthan News: कांग्रेस की रुक्ष्मणी कुमारी ने चौमूं की खराब सड़कों का बनाया वीडियो, BJP विधायक पर लगाया आरोप
विधायक से उन्होंने सवाल किया कि किस बात का जनआक्रोश सभा कर रहे हैं. चौमूं से तीसरी बार विधायक चुनने के बाद भी गोविंदगढ़ से मलिकपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बदतर है.
Rajasthan Politics: ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रुक्ष्मणी कुमारी ने खराब सड़कों के बहाने चौमूं विधायक रामलाल शर्मा पर निशाना साधा है. चौमूं विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड रियलिटी दिखाने के लिए रुक्ष्मणी खुद सड़क पर उतरीं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया. उन्होंने खस्ताहाल सड़कों के लिए क्षेत्रीय विधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाए. वीडियो में उन्होंने दिखाया कि गोविंदगढ़ से मलिकपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर है. विधायक से उन्होंने सवाल किया कि किस बात का जनआक्रोश सभा कर रहे हैं. चौमूं से तीसरी बार विधायक चुनने के बाद भी गोविंदगढ़ से मलिकपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बदतर है. पूरी चौमूं विधानसभा क्षेत्र में टूटी सड़कें और बारिश के पानी से जलमग्न सड़कें देखने को मिलती है. उन्होंने विधायक पर लोगों को ठगने का आरोप भी लगाया.
राजघराने से ताल्लुक रखती हैं रुक्ष्मणी
रुक्ष्मणी कुमारी पूर्व राज परिवार की सदस्य हैं और चौमूं से ताल्लुक रखती हैं. करीब तीन साल पहले कांग्रेस का दामन थामा था. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने चौमूं विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए पार्टी से टिकट भी मांगा था. राजनीति में पूरी तरह सक्रिय रुक्ष्मणी स्टार फाउंडेशन के तहत लंबे समय से समाज सेवा का कार्य भी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहनेवालीं रुक्ष्मणी अक्सर लोगों का हाल चाल जानने पहुंच जाती हैं.
कोरोना काल में की थी लोगों की मदद
कोरोना महामारी के संकट काल में चौमूं राजघराने की पुत्रवधू रुक्ष्मणी कुमारी ने फरिश्ता बनकर लोगों की सेवा की. जरूरतमंद लोगों को अस्पताल में बेड का इंतजाम करवाया. ऑक्सीजन और आईसीयू संकट से जूझ रहे लोगों की हर संभव मदद की. उनका मानना है कि संकट के समय सभी को आपस में एक-दूसरे की हरसंभव मदद अवश्य करनी चाहिए.