Rajasthan: दिव्यागों संग पतंगबाजी कर सचिन पायलट ने सीखे सियासी दांव पेंच, विधानसभा चुनाव में विरोधियों की पतंग काटने की तैयारी
Jaipur News: कार्यक्रम में सचिन पालयट ने दिव्यांगों को कंबल भी बांटे. पतंगबाजी का पूरा वीडियो सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है. उनके इस वीडियो को लेकर नई सियासी चर्चा शुरू हो गई है.
Rajasthan News: राजस्थान में रोज सियासी दांव-पेंच देखा जा रहा है. अब जब विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है तो ऐसे में सभी प्रमुख नेताओं पर सबकी नजरें टिकीं हैं. सचिन पायलट ने कल पंतगबाजी करके एक बार फिर सियासी उछाल ला दिया है. उन्होंने खुद पतंगबाजी का वीडियो अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. यह वीडियो तब सामने आया है जब प्रदेश की राजनीति में विपक्ष और मुख्यमंत्री आमने-सामने हैं. जहां एक तरफ विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है वहीं मुख्यमंत्री अपनी सभी पेंडिंग पड़ी योजनाओं और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे हैं. बता दें कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के निःशक्तजन प्रकोष्ठ ने शनिवार को रामनिवास बाग में एक कार्यक्रम आयोजित किया था जहां सचिन पायलट पतंग उड़ाते दिखे.
मकर संक्राति से पहले दिया सियासी संदेश
मकर संक्रान्ति से पहले सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पतंग उड़ाकर एक नया 'सियासी संकेत' दिया. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के निःशक्तजन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शहीद तिरंगा ने बताया कि रामनिवास बाग़ में हम लोगों ने पतंगबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें पतंग उड़ाने कांग्रेस नेता सचिन पायलट आये थे. इससे पहले उनके आवास पर सैकड़ों दिव्यांग साथियों ने गुड़-रेवड़ी का आनंद लिया. वहां से सचिन पायलट रामनिवास बाग़ में आयोजित कार्यक्रम में आये. तिरंगा ने बताया कि इस दौरान करीब 10-15 मिनट तक सचिन पायलट ने पतंग उड़ाई. तिरंगा ने बताया कि यह पहला मौक़ा था जब पायलट ने उन लोगों के साथ पतंग उड़ाई.
जयपुर के रामनिवास बाग में पतंग उड़ाते हुए पूर्व डिप्टी सीएम @SachinPilot . pic.twitter.com/G8FGv2U7EC
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) January 8, 2023
पायलट ने खुद शेयर किया फोटो और वीडियो
सचिन पायलट ने दिव्यांगों के साथ की गई पतंगबाजी का वीडियो अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. उन्हें ट्वीट किया, 'धूप, गुड़-रेवड़ी और हमारे दिव्यांग भाई-बहनों के संग आज समय बिताने का अवसर मिला.' शेयर की गई कुल चार फोटो में पायलट कंबल का वितरण भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक फोटो में वह माला पहने हुए नीचे बैठे हैं. बहुत दिनों के बाद सचिन पायलट ने ऐसी फोटो शेयर की है. जहां हर दिन सचिन पायलट को लेकर कोई न कोई सियासी चर्चा छिड़ जाती है वहीं अब उनकी फोटो और वीडियो को लेकर भी नई सियासी चर्चा छिड़ गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: गुजरात की तर्ज पर राजस्थाम में AAP का मास्टर प्लान? जानें कांग्रेस को कैसे देगी टक्कर