Congress Crisis: 'चुनाव आते ही हम एक दूसरे का विरोध करते हैं, गाली-गलौज करना, कठोर शब्द बोलना बहुत आसान है'
Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पिछले पांच दिनों में मैने जो भी बात कही है, वो सब किसनों और युवाओं के मुद्दे पर आधारित हैं. उन्होंने कहा कि यह किसी की व्यक्तिगत आलोचना नहीं थी.
जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा है कि चुनाव के समय हम एक-दूसरे की आलोचना करते हैं. उन्होंने कहा कि आलोचना मुद्दों पर आधारित होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों में मैने जो भी बात कही है, वो सब किसनों और युवाओं के मुद्दे पर आधारित हैं. उन्होंने कहा कि यह किसी की व्यक्तिगत आलोचना नहीं थी. उन्होंने कहा कि किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना और गलत भाषा का इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं.
अब क्या कहा है सचिन पायलट ने
सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच शब्द युद्ध पिछले काफी समय से जारी है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों एक बैठक में कह दिया था कि महामारी के बाद उनकी पार्टी में एक बड़ा 'कोरोना' आ गया है.इसके जवाब में पायलट ने शुक्रवार को जयपुर में युवाओं के एक कार्यक्रम में कहा कि राजनीति में संयम रखना जरूरी है.सम्मान दोगे तो पाओगे.
When polls come, we oppose each other. It should be done on basis of issues. Topics I spoke on in last 5 days were based on issues of farmers,youth. There were no personal attacks on anyone. Easy to indulge in personal attacks&speak foul language: Raj Cong MLA Sachin Pilot (20.1) pic.twitter.com/9WGIIiHZLB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 21, 2023
सचिन पायलट ने 16 जनवरी से किसान सम्मेलन को संबोधित करना शुरू किया है. अब तक वो इस तरह के चार किसान सम्मेलनों को संबोधित कर चुके हैं. इन सम्मेलनों में वो किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र की बीजेपी की सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं युवाओं के मसले पर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर ही निशाना साध रहे हैं. वो प्रतियोगी परिक्षाओं के पेपर लीक को मुद्दा बना रहे हैं. वो कह रहे हैं कि सरकार इस मामले में केवल छोटे-मोटे लोगों पर ही कार्रवाई कर रही है. उनका कहना है कि पेपर लीक के बड़े आरोपियों को बचाया जा रहा है.
कांग्रेस का राजस्थान संकट
गहलोत और पायलट खेमे की इस लड़ाई ने कांग्रेस को ही असहज कर दिया है. कांग्रेस के इन दोनों गुटों की लड़ाई को राहुल गांधी भी नहीं सुलझा पाए हैं. जबकि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने अशोक गहलोत और सचिन पायलट से बंद कमरे में मुलाकात की थी. इसके बाद माना जा रहा था कि अब यह लड़ाई खत्म हो जाएगी. लेकिन एक बार फिर कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई सतह पर आ गई है.कांग्रेस की इस अंदरूनी लड़ाई को बीजेपी हथियार बना रही है. उसके नेता अब कह रहे हैं कि पेपर लीक के उसके आरोपी की तस्दीक अब तो कांग्रेस के ही बड़े नेता कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें