Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस (Congress) विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के 'मैसेज' पर बिना नाम लिए पलटवार किया है. सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हर बार हम सरकार बनाते हैं फिर हार जाते हैं पर अब हम सब ने प्रण लिया है कि हम सब मिलकर 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पद में वोट करने पहुंचे सचिन पायलट से जब राजस्थान की राजनीति को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या कांग्रेस के अगले अध्यक्ष इस मुद्दे को हल कर पाएंगे. इस सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि "हमारा एक ही मुद्दा है कि हम चुनाव कैसे जीतें, 2023 के अंदर विधानसभा चुनाव हैं हर बार हम वहां सरकार बनाते हैं लेकिन फिर हार जाते हैं. इस बार हम सबने प्रण लिया है कि इस बार हम सब मिलकर काम करेंगे 2023 कांग्रेस की सरकार दोबारा बने इसके लिए जो कदम उठाने हैं AICC ने इसकी पहल की है. हम लोग 12 महीने के बाद राजस्थान के लोगों का विश्वास जीत पाएंगे."
लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी ने एक उदाहरण स्थापित किया- सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "देश के लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी ने एक उदाहरण स्थापित किया है कि एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी चुनाव होता है. मैं समझता हूं कि जो भी इस चुनाव में जीतेगा उसको कांग्रेस के सदस्य पूरा समर्थन देंगे." वहीं सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत के युवाओं के धैर्य रखने वाले बयान पर कहा कि हम सबका सामूहिक संकल्प जो है वह यही है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार कैसे बने. क्योंकि उसके तुरंत बाद लोकसभा के चुनाव हैं. हम राज्यों में होने विधानसभा चुनावों को लेकर प्लान तैयार कर रहे हैं.
अशोक गहलोत ने दी थी नसीहत
इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बिना नाम लिए सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुभव हमेशा बड़ा होता है. सीएम गहलोत ने कहा कि जल्दबाजी करोगे तो ठोकरे खाओगे. अच्छे दिन आएंगे तो उन्हें अच्छा अवसर मिलेगा, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं जो कांग्रेस में जमे हुए हैं. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि पार्टी से युवा वर्ग नाराज नहीं है, जो लोग पार्टी को छोड़कर गए हैं, वे अवसरवादी लोग हैं.