National Herald Case: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ईडी द्वारा राहुल गांधी को समन भेजे पर जांच एजेंसी और केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से संबंधित धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है. इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने एलान किया है कि वह कल (13 जून) देशभर में प्रेस कांफ्रेंस करेगी. इससे पहले रविवार (12 जून) को राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पत्रकारों से कहा सीबीआई और ईडी वही करेंगे जो केंद्र की बीजेपी सरकार को लाभ देता है. 


सचिन पायलट ने कहा, ''कल राहुल गांधी जी ईडी द्वारा भेजे गए समन के जवाब में खुद को पेश करेंगे. पिछले 7-8 सालों में ऐसी कोई संस्था नहीं है जिसका दुरुपयोग न किया गया हो. आज देश का हर व्यक्ति यह जान गया है कि सीबीआई और ईडी वही करेंगे जो केंद्र की भाजपा सरकार को लाभ देता है.'' सचिन पायलट ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''क्या ऐसा संभव है कि पूरे देश में किसी भी भाजपा नेता ने ऐसा कोई काम न किया हो जिस पर छापा डाला जाए, जांच की जाए या समन किया जाए? कल दिल्ली में राहुल गांधी के साथ सभी सांसद, कार्य समिति के स्दस्य और प्रमुख नेता जाएंगे.''


'सत्ता का दुरुपयोग कर रही बीजेपी'


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, ''कल दिल्ली में सभी सांसद और कार्यसमिति सदस्य राहुल गांधी के साथ जाएंगे. चाहे कोई जितनी कोशिश कर ले, झूठे आरोप लगा ले लेकिन हम अपना कर्तव्य निभाएंगे. किसी ने अगर बीजेपी को सीधी चुनौती दी तो सिर्फ राहुल और प्रियंका गांधी ने, देश में कई ज्वलंत मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी हैं लेकिन इस पर नहीं बोल रहे, सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग कर रहे.''


यह भी पढ़ें- World Child Labor Prohibition Day: पिछले 6 साल में देश में बढ़े 7 करोड़ बाल मजदूर, टॉप थ्री में यूपी, बिहार राजस्थान


'सत्याग्रह का प्रण लिया है'


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा, ''राहुल गांधी को समन पूरी तरह राजनैतिक है. कल पूरी पार्टी नेताओं साथ कड़ी रहेगी. देश में असली अदालत जनता की है. हमने कल सत्याग्रह का प्रण लिया है, सब ईडी कार्यालय तक जाएंगे. कल देश इस बात का साक्षी होगा की कैसे विपक्ष को दबाने की योजना को हम नाकाम करते हैं.''


बता दें कि सोनिया गांधी को 23 जून को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए समन दिया गया है. धनशोधन मामले में उनका बयान दर्ज किया जाएगा. वहीं राहुल गांधी को कल यानी 13 जून को ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है. ईडी ने राहुल गांधी को दो जून को बुलाया था लेकिन तब वह विदेश यात्रा पर थे, इसलिए उन्हें नई तारीख 13 जून दी गई थी.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली राहत, जानें- 15 जून तक कैसा रहेगा मौसम