जयपुर: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. ठंड के महीने में जहां सीकर और झुंझुनू का तापमान शून्य डिग्री से माइनस में जा रहा है,वहीं शेखावटी में राजनीति ने सियासत का पारा चढ़ा हुआ है. झुंझनूं के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में 18 जनवरी को एक विशाल किसान जनसभा का आयोजन किया जा रहा है.इसे सचिन पायलट (sachin pilot ) संबोधित करेंगे.इसके लिए पूरी मेहनत से मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) जुट गए हैं. गुढ़ा ने बताया कि इस जनसभा में कुल एक लाख लोगों के लाने की तैयारी है.इसके लिए लोगों से मुलाकात की जा रही है. इस जनसभा में कई मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे.
सीकर और झुंझनूं पर क्यों है फोकस
मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बताया कि इस जनसभा में सीकर और झुंझनूं को फोकस में रखा गया है.इसमें करीब एक लाख लोग आएंगे.उन्होंने बताया कि किसान, महंगाई,बेरोजगार के साथ लोकल मुद्दे भी रखे जाएंगे.गुढ़ा का कहना है कि कई मुद्दे उस दौरान और भी हो सकते हैं.केंद्र सरकार के साथ ही साथ राज्य सरकार से भी सवाल किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मुद्दे तो पायलट साहब से ही पूछ लीजिए. उन्होंने यह भी बताया कि इसमें किसी गुर्जर समाज का लेना देना नहीं है.इसमें 36 कौम के लोग रहेंगे.उन्होंने कहा कि मेरा काम है बस लोगों को इकट्ठा करना और उनकी की सेवा कर देना.
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बताया कि उदयपुरवाटी विधानसभा के गिरवाड़ी ,बागोरा,छापोली, मंडावरा, मावता, मनकसास, बागोली, जोधपुरा, सराय, सुरपुरा, कोट, पापड़ा, पचलंगी,गुडा ,गुड़ा डहर, नेवरी, किशोरपुरा,मैनपुरा,चंवरा, गढला कला, दीपपुरा, ककराना के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. यह बैठकें रविवार से शुरू हो गई है.जो जनसभा होने से पहले तक चलती रहेंगी.
सीकर और झुंझनूं में कितनी हैं विधान सभा की सीटें
सीकर जिले में विधानसभा की कुल आठ सीटें हैं.इनमें से सात पर कांग्रेस और एक सीट निर्दलीय के पास है. बीजेपी का 2018 में इस जिले में खाता तक नहीं खुला था. वहीं झुंझुनूं जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं. उन सभी पर कांग्रेस का है कब्जा है.इसलिए तैयारी तेज हो गई कि कम से कम इन 15 सीटों पर अपनी ताकत दिखाई जाए. वैसे इन क्षेत्रों में भारत जोड़ो यात्रा नहीं गई है.कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा से पहले यह जनसभा कई संकेत दे रही है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Chunav में कांग्रेस से टिकट पाने के लिए करना होगा ये काम, पार्टी प्रभारी ने दी अहम जानकारी