Kota News: 'विधायक ना तो काम करते हैं, ना ही करने देते हैं...', कांग्रेस नेता ने अपने ही MLA को घेरा
Rajasthan Politics: पिपल्दा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान आज निवर्तमान देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा आयोजित कर रही हैं. वहीं इसे पीपल्दा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नागर ने निजी कार्यक्रम बताया है.
Rajasthan News: कोटा जिले के पिपल्दा विधानसभा में विधायक के खिलाफ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान गुटबाजी खुलकर सामने आई है. ये ही नहीं आज होने वाले कार्यक्रम को एक पक्ष फेल करने की कोशिश कर रहा है तो जो पक्ष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है वह विधायक पर कई तरह से आरोप लगा रहे हैं. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में अपने ही कार्यकर्ता के हाथ जोड़ने पड रहे हैं. पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र आज होने वाले कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से पहले ही गुटबाजी सामने आई है.
'गुमराह कर रहे हैं विधायक'
पिपल्दा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान आज निवर्तमान देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसको पीपल्दा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नागर ने निजी कार्यक्रम बताते हुए सोशल मीडिया पर बाकायदा पोस्ट भी डाला है. जिसके बाद देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने वीडियो बयान जारी कर पीपल्दा से कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ विधायक ना तो काम करते हैं और ना ही करने देते हैं, ये विधायक संगठन को भी नहीं मानते हैं. विधायक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं. देहात अध्यक्ष सरोज मीणा ने विधायक से ये भी कहा कि वह अपने स्वार्थ की नहीं सोचें.
'कार्यक्रम की सफलता से कुछ लोग परेशान'
सरोज मीणा ने कहा कि आज होने वाला कार्यक्रम पार्टी का कार्यक्रम हैं, जिसके लिए घर-घर पीले चावल बांटे गए हैं, फोन किए हैं, मैसेज किए हैं, कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए कुछ लोग परेशान हो रहे हैं. ब्लॉक अध्यक्ष ने जो पोस्ट की है वह पार्टी को कमजोर कर रहे हैं, आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार फिर से बने यही कोशिश की जा रही है. लेकिन पार्टी के कुछ लोग फोटो खिंचवाने के लिए आठ-दस खड़े हो जाते हैं और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पूरा कर लेते हैं.
वहीं दूसरी और एक पोस्ट में बताया गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा होटलों व मैरिज गार्डन में अपने निजी हितों के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान व स्नेह मिलन समारोह का नाम देकर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसकी सूचना पार्टी के प्रमुख ब्लॉक अध्यक्षों, पदाधिकारियों व वर्तमान विधायक तक को भी नहीं है. इस तरह के निजी हित साधने वाले कार्यक्रमों से दूर रहें. शीघ्र ही हाथ से हाथ जोड़ अभियान का आगामी कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकर्ताओं को सूचित कर दिया जाएगा.
13 जिलों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं
सरोज मीणा ने कहा कि उन्होंने पहले देहात अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन पीसीसी ने इस्तीफा मंजूर नहीं किया. प्रदेश के 13 जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हुई. जिनमें कोटा देहात भी शामिल है. अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ. निवर्तमान जिलाध्यक्ष होने के नाते उनके पास पीसीसी से व एआईसीसी से कार्यक्रम आते है. पार्टी के निर्देश पर उनका पालन करती हूं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: गहलोत सरकार ने चला बड़ा चुनावी दांव, दो बच्चे से अधिक पर भी होंगे सरकारी प्रमोशन