Rajasthan Politics News: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर दिए गए बयान का अब राजस्थान में बड़ा विरोध हो रहा है. अब यूथ कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया (Satyaveer Aloriya) ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि गोडसे के अनुयायी राहुल गांधी की हत्या करना चाहते हैं. अलोरिया के बयान के बाद से यहां पर सियासी माहौल गरमा गया है. 


राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर आपत्ति जताई है. रंधावा ने बुधवार को कहा था किरवनीत सिंह बिट्टू की दिमागी हालात ठीक नहीं है उनका सरकार इलाज कराए. 


उधर, अलोरिया ने 'एक्स' पर लिखा, ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे आतंकवादी नाथूराम गोडसे के अनुयायी सविंधान और लोकतंत्र को खत्म करने की मंशा से राहुल गांधी की हत्या करना चाहते हैं, लेकिन नकली राष्ट्रवाद का चोला पहने बीजेपी और आरएसएस के इन देशद्रोही नेताओं को देश की जनता पहचान चुकी है, भारत देश के सभी सम्मानित नागरिक और कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की ढाल बनकर इन देशद्रोहियों से रक्षा करेंगे!! ''






राहुल गांधी के मामले पर राजस्थान कांग्रेस के नेता एकजुट होकर बीजेपी और सरकार पर हमला कर रहे हैं. आने वाले दिनों में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है. सत्यवीर अलोरिया ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ''राहुल गांधी के परिवार ने इस देश के लिए जान न्योछावर की है, देश की एकता और अखंडता के लिए पूर्व PM इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. राहुल गांधी के लिए की गई टिप्पणियां अभद्र और निंदनीय हैं, जो इंसान डरता वो ही नफरत फैलाता है.'' 


बीजेपी और कांग्रेस बीच 'लेटर वॉर'
दरअसल, राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसका जवाब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया है. जेपी नड्डा ने अपनी चिट्ठी में जवाब देते हुए लिखाी है, ''जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के पीएम के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने का रहा हो. उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के लिए कर रहे हैं.''


ये भी पढ़ें- Priyanka Bishnoi Death: राजस्थान की SDM प्रियंका बिश्नोई का निधन, CM भजनलाल और सचिन पायलट ने जताया दुख