Rajasthan Politics: लाल चंद कटारिया सहित कांग्रेस के कई नेता आज BJP में होंगे शामिल, गहलोत के करीबी छोड़ेंगे 'हाथ'
Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज बीजेपी ज्वाइन करेंगे. इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधायक के नाम शामिल हैं. ये नेता अशोक गहलोत के करीबी रहे हैं .
![Rajasthan Politics: लाल चंद कटारिया सहित कांग्रेस के कई नेता आज BJP में होंगे शामिल, गहलोत के करीबी छोड़ेंगे 'हाथ' Rajasthan Congress Leaders to Join BJP In Leave Ashok Gehlot Ahead of Lok Sabha Election 2024 ANN Rajasthan Politics: लाल चंद कटारिया सहित कांग्रेस के कई नेता आज BJP में होंगे शामिल, गहलोत के करीबी छोड़ेंगे 'हाथ'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/de3850322dd9103748961879f95489af1710038969595658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Congress Leaders to Join BJP: राजस्थान में पिछले दिनों जब कांग्रेस (Congress) के विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Singh Malvaiya) ने बीजेपी (BJP) ज्वाइन की, तो उस समय कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय के जाने से पार्टी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसके बाद कांग्रेस के ज्यादातर नेता जो बीजेपी ज्वाइन करने वाले थे, उनके रास्ते आसान हो गए. अब बड़ी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं.
रविवार को जयपुर में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं को पार्टी में जॉइनिंग कराई जायेगी. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर 12 बजे के आसपास जॉइनिंग का कार्यक्रम रखा गया है. प्रमुख रूप से जो नाम सामने हैं, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री लाल चंद कटारिया, पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक अलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, पूर्व विधायक विजय पाल मिर्धा एवं रामपाल शर्मा के साथ कई और नेताओं की चर्चा है.
बीजेपी में बढ़ी हलचल
दरअसल, जिन नेताओं के बीजेपी में ज्वाइन करने की बात कही जा रही है वो कांग्रेस के मजबूत नेता रहे हैं. उनके क्षेत्र के बीजेपी नेता परेशान हैं. उन दिग्गजों के बीजेपी में आने से पुराने बीजेपी नेताओं के लिए 'संकट' खड़ा हो सकता है. बीजेपी मुख्यालय पर आए हुए ज्यादातर भगवा दल के नेता इस बात की चर्चा करते हुए सुने गए. चूंकि, अभी भी बीजेपी ने राजस्थान में 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये हैं. इसलिए इसमें से कई नेताओं को लोकसभा के टिकट का दावेदार भी माना जा रहा है.
वहीं राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद भी गोविन्द सिंह डोटासरा अध्यक्ष बने रहे. यहां तक कि उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए एक्सटेंशन दिया गया. सूत्रों का कहना है कि, इस घटनाक्रम के बाद से कांग्रेस के जाट नेताओं में नाराजगी है. राजस्थान में कांग्रेस के कई नेता चाहते थे कि विधानसभा चुनाव के बाद किसी दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. वो नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है. डोटासरा कांग्रेस के नाराज नेताओं को समझा न सके, जिसका नतीजा है कि बड़ी संख्या में दिग्गज कांग्रेसी अब बीजेपी के होने जा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)