जानें- किसने कहा विधानसभा चुनावों में बेहतर होगा कांग्रेस का प्रदर्शन, खिसक रही है BJP की जमीन
Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि, 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन रहेगा. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की जमीन खिसक रही है.
Sachin Pilot Reaction over Assembly Elections 2022: राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पंजाब (Punjab) सहित अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. पायलट ने पत्रकारों से कहा कि, ''उत्तर प्रदेश में भाजपा (BJP) की जमीन खिसक रही है ये बात स्पष्ट हो चुकी है...बाकी सब जगहों पर कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहेगा.'' उन्होंने कहा कि, ''मैं 4-5 दिन पहले उत्तराखंड (Uttarakhand) गया था और वहां पर भी लोग धामी सरकार की बिदाई करने का मन बना चुके हैं. गोवा में इतना प्रचार करने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) कहीं दूर-दूर तक भी प्रतिस्पर्धा में नहीं है.''
चन्नी को सीएम फेस बनाए जाने पर कही ये बात
पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का 'चेहरा' घोषित किए जाने का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि, ''पहली बार पार्टी ने इसको लेकर मतदाताओं के सामने स्पष्ट राय रखी है. इसका पार्टी में कार्यकर्ताओं के बीच बहुत अच्छा प्रभाव, संदेश गया है.''
पार्टी के लिए काम करने वालों के करना होगा सम्मानित
राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के लिए काम किया है उनको पुरस्कृत और सम्मानित करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, ''हर व्यक्ति को मंत्री या बड़ा पद नहीं दे सकते हैं लेकिन हम उन्हें सम्मिलित कर सकते हैं उसकी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''ये जरूरी है ताकि कार्यकर्ताओं में जोश बना रहे क्योंकि सिर्फ 19-20 महीने बाद राजस्थान में चुनाव है और ये चुनाव जीतना बेहद जरूरी है.''
संगठन ने उठाए हैं बड़े कदम
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में 'एक बार कांग्रेस-एक बार भाजपा' की परिपाटी की तोड़ना होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि, ''हाल ही के 2-3 महीनों में हमने...सोनिया गांधी, कांग्रेस संगठन...सही दिशा में कुछ कदम उठाए हैं. मुझे विश्वास है कि जब 2023 दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होंगे तो कांग्रेस पार्टी दोबारा यहां पर सरकार बनाने में कामयाब होगी.''
रीट प्रकरण को गंभीरता से लिया
पायलट ने रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण को लेकर जारी विवाद पर कहा कि, ''सरकार, पार्टी इसे बहुत गंभीरता से ले रही है और मुझे ऐसा आभास है कि बहुत जल्द इसमें कुछ ना कुछ ठोस कार्रवाई भी सामने आएगी.''
पयलट ने कही बड़ी बात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से काले झंडे दिखाए जाने संबंधी घटना पर पायलट ने कहा कि, ''मैं नहीं समझता हूं कि हिंसा, बदसलूकी, अलोकतांत्रिक भाषा का किसी व्यक्ति को भी इस्तेमाल करना चाहिए...खासतौर पर राजस्थान में ये परंपरा नहीं रही है…हालांकि, जब से केंद्र में भाजपा का शासन आया है, एक आक्रामक राजनीति की शुरूआत हुई है. आपस में टकराव पैदा करना, प्रतिशोध की राजनीति करना, जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करना ये देखने को आया है.''
ये भी पढ़ें: