राजस्थान में बजट से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन जरूरी मुद्दों पर होगी चर्चा
Congress Meeting In Jaipur: जयपुर में मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बजट सत्र की रणनीति तय होगी. इसके बाद नवनिर्वाचित विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Rajasthan Congress News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार (9 जुलाई) को जयपुर में आयोजित होगी, बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली करेंगे. बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा होगी और इसके बाद शाम 5 बजे से 6 बजे तक नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रशिक्षण सत्र होगा.
इसके अतिरिक्त, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में, राज्य कांग्रेस राजस्थान के एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, जो गुरदासपुर से सांसद चुने गए हैं, और कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों के लिए एक स्वागत समारोह की मेजबानी करेगी. पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस एवं विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’('इंडिया') और भारत आदिवासी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करेंगे.
जनहित के मुद्दों को उठाने की रणनीति होगी तैयार
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि नौ जुलाई को यहां एक होटल में विधायक दल की बैठक शाम चार बजे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी तथा जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए रणनीति तैयार होगी.
दस जुलाई को किया जाना है बजट पेश
इस बैठक के बाद नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन होगा. चतुर्वेदी ने बताया कि एक घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस तथा 'इंडिया' गठबंधन के नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत किया जाएगा. राज्य विधानसभा का बजट सत्र इस समय चल रहा है और दस जुलाई को बजट पेश किया जाना है.
ये भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा ने वसुंधरा राजे से की मुलाकात, एक घंटे चली बैठक के मायने समझें