Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) अपने उम्मीदवारों की सूची कब जारी करेगी? इसको लेकर हर दिन नए कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस (Congress) नेतृत्व की तरफ से कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई गई है. इस संबंध में अब राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का बयान सामने आया है. सुखजिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद लिस्ट घोषित हो जाएगी. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुखजिंदर सिंह ने कहा, ''हमारी काफी मीटिंग हुई है. कल (शनिवार) स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है. केंद्रीय चुनाव समिति की 18 अक्टूबर को बैठक होनी है. उसके बाद लिस्ट घोषित कर दी जाएगी.'' शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा को लेकर जानकारी दी थी और उन्होंने बताया था कि स्क्रीनिंग कमेटी अपनी लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखेगी और उसके बाद उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए जाएंगे. 



बीजेपी ने घोषित किए 41 उम्मीदवार
राजस्थान में अगले महीने चुनाव है. यहां 25 नवंबर को मतदान कराया जाना है. चुनाव में बहुत कम दिन बाकी रह गए हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है. दूसरी तरफ बीजेपी ने राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिनमें कांग्रेस के 11 वर्तमान मंत्रियों की विधानसभा सीट भी शामिल है. 


सीएम गहलोत के 11 मंत्रियों की सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित
बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की सीट लक्ष्मणगढ़ में महादेव सिंह खंडेला को मैदान में उतारा है. जबकि कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया की सीट झोटवाड़ा से पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बीजेपी ने सीएम गहलोत कैबिनेट के मंत्रियों राजेंद्र यादव, टीकाराम जूली, बृजेंद्र सिंह ओला, सुखराम बिश्नोई, परसादी लाल मीणा, शकुंतला रावत, रमेश मीणा की मौजूदा सीट पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.


ये भी पढ़ें-  Rajasthan Election 2023: आप प्रभारी विनय मिश्रा का बड़ा दावा, कहा- 'हमारे संपर्क में कांग्रेस और BJP दोनों के विधायक'