Rajasthan News Today: जयपुर में रविवार (10 मार्च) को विभिन्न राजनीतिक दलों के पूर्व सांसद, मंत्री, विधायक, प्रधान, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों समेत 1,370 नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसमें कई दिग्गज कांग्रेसी भी शामिल हैं. इनके बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी के कई नेता परेशान बताए जा रहे हैं. इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से कई दिग्गजों के सीटों पर समीकरण बदलने लगे हैं.
खास तौस पर इससे झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, धौलपुर-करौली, भीलवाड़ा और जयपुर शहर सीट पर भी असर पड़ सकता है. चूंकि, इन सीटों पर बीजेपी के कई दिग्गज टिकट मांग रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि इन सीटों पर पार्टी के सर्वे में नए लोगों को टिकट दिए जाने की तैयारी है. झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, धौलपुर-करौली, भीलवाड़ा और जयपुर शहर सीट पर सांसद दो बार से या उससे अधिक बार से चुनाव जीत रहे हैं. इन सीटों पर दिग्गज जातिगत नेताओं को मौका दिया जा सकता है.
पुराने बीजेपी नेता क्यों हैं परेशान?
कांग्रेस के दिग्गज नेता लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, आलोक बेनीवाल, रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवां, कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौधरी, भीलवाड़ा से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, अजमेर से लोकसभा प्रत्याशी रहे रिजू झुंझुनवाला ने कई सीटों पर 'खेल' बिगाड़ दिया है. ये वो नेता हैं जो आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत हैं. कांग्रेस में रहते हुए ये कई चुनाव जीत चुके हैं.
ये जिन सीटों पर चुनाव लड़ते थे वहां पर बीजेपी अपने पुराने दिग्गजों को मैदान में नहीं उतारना चाह रही है. इसको लेकर पार्टी कार्यालय पर आये हुए कुछ बीजेपी के दिग्गज मायूस दिखे. हालांकि, अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन अब नए पैनल पर लोकसभा के उम्मीदवारों के लिए चर्चा होगी. चूंकि, जिस तरह से नागौर से ज्योति मिर्धा और बांसवाड़ा से महेंद्रजीत मालवीय को टिकट मिला है. उसी तरह से इन सीटों पर समीकरण के हिसाब से ज्वाइन करने वाले तीन नेताओं को टिकट मिल सकता है.
इन नेताओं ने किया बीजेपी ज्वाइन
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, जनता सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर सिंह भिंडर, दीपेन्द्र कंवर भिंडर, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह मिर्धा की अपने क्षेत्र के मतदाताओं पर मजूबत पकड़ मानी जाती है.
इसके अलावा रामनारायण किसान, कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौधरी, भीलवाड़ा से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष अनिल व्यास, अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके रिजू झुंझुनवाला का शुमार भी प्रमुख रुप से मजबूत नेताओं में माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: इस खास कार्यक्रम में शामिल हुए CJI डीवाई चंद्रचूड़, बीकानेर से होगी न्याय सहायक की शुरुआत