Rajasthan Congress Meeting ahead of Bharat Jodo Yatra: बुधवार का दिन राजस्थान में 'सियासी गर्माहट' का रहा. 25 सितंबर की घटना के बाद जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) एक साथ बैठे मगर मनमुटाव साफ दिखा. बैठक में दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा भी नहीं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और भारत जोड़ो यात्रा के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में ना तो पायलट ने गहलोत से कुछ कहा और ना ही गहलोत ने पायलट को कुछ कहा.


भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोले सचिन पायलट?


विधायक हरीश चौधरी के बगल में पायलट बैठे थे. पायलट ने बैठक में मौजूद नेताओं से बात की. बैठक से बाहर निकलने के बाद सचिन पायलट ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से एक नया आगाज होगा. मीडिया को सचिन पायलट ने बताया कि राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा का शानदार स्वागत किया जाएगा. यात्रा से भारत को जोड़ा जा रहा है और तैयारी पूरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय में बैठक भारत जोड़ो यात्रा के लिए बुलाई गई थी.






Viral Video: CM गहलोत के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में छात्रा ने किया आपत्तिजनक गाने पर डांस, वीडियो वायरल


बैठक में माकन के नहीं होने पर कयासों का दौर  


बैठक में यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया गया.  राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर जिले से गुजरकर कुल 521 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 17 दिनों तक राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव रहेगा. अजय माकन (Ajay Maken) के बैठक में शामिल नहीं होने पर कयासों का बाजार गर्म है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अजय माकन नाराज हैं. अजय माकन के बैठक से गैर हाजिर रहने की वजह का पता नहीं चल पाया है. चर्चा है कि भारत जोड़ो यात्रा में भी अजय माकन राजस्थान नहीं आएंगे. सचिन पायलट ने कहा कि 2018 में राजस्थान की कांग्रेस सरकार सभी के सहयोग से बनी थी.