Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की करीब चार घंटे बैठक चली है. जहां पर राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल रहे. जिसमें करीब 30 बड़े नेताओं को बुलाया गया था. सभी ने अपनी-अपनी कुछ न कुछ बातें रखने की बात कही थी. मगर सूत्रों की मानें तो कुछ ने तो कुछ कहा बाकी कई लोगों ने तो बात ही नहीं रखी.


उसके बाद केसी वेणुगोपाल ने सबको एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही और सभी ने एक होने की बात पर सहमति भी दे दी है. मगर, सवाल वहीं पुराना है कि क्या अब इस मंथन के बाद सियासी विवाद ख़त्म हो गया है या अभी कुछ और होना बाकी है. हालांकि, मीटिंग ख़त्म होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.


बैठक में नहीं उठाई मांग 


आज की दिल्ली बैठक में जब मंथन चल रहा था तब कुछ नेताओं ने अपनी बात कही. सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि एक विधायक ने कह दिया कि स्थिति अच्छी नहीं है. कुछ ने अपनी ही सरकार के काम-काज पर सवाल उठा दिए. कांग्रेस आलाकमान के सामने खुलकर बोल रहे लेकिन नेताओं के सामने एक बड़े नेता कुछ नहीं बोले. उन्होंने न तो अपनी बात कही और न ही कोई सवाल उठाये. उस नेता के द्वारा कुछ न बोले जाने की वजह से कई मंत्री और विधायक हक्का-बक्का रह गए. क्योंकि, वहां पर बैठे हर किसी को लग रहा था कि दिग्गज नेता कुछ न कुछ बोलेंगे और पुरानी मांगों को दोहराएंगे भी. मगर, कोई रिएक्शन नहीं हुआ है. जिससे चर्चाओं का सियासी बाजार गर्म है. 


एकजुटता की कही बात 


मीटिंग खत्म होने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से कहा कि चार घंटे चर्चा हुई है. जिसमें राजस्थान में दुबारा सरकार के रिपीट करने की बात की गई. हम सभी मिलकर आने वाले चार महीने में सरकार को रिपीट करने के लिए डटेंगे. पिछले 25 सालों से कैसे सरकार रिपीट नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता तेजी से काम करेंगे और भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे. मैंने जिन मुद्दों को लोगों के बीच उठाये थे, मुझे ख़ुशी है कि उन मुद्दों और बातों को एआईसीसी ने संज्ञान लिया है और उन सभी पर कार्रवाई करने की रूपरेखा बनाई है. उन्होंने कहा कि सभी सवालों का जवाब संगठन महासचिव ने दे दिया है. 


जारी हो सकती है लिस्ट 


इस मंथन के बाद एक बात साफ़ हो गई है कि सभी को संदेश दिया गया है कि कोई किसी पर बयानबाजी नहीं करेगा. सूत्र बता रहे हैं कि आज देर रात तक राजस्थान कांग्रेस संगठन की लिस्ट जारी हो सकती है. उसमें कई नामों पर सहमति भी बन गई है. अब उसपर मुहर लगनी है. उसमें कई चौकाने वाले नाम भी हो सकते हैं. इसके लिए पूरी प्रैक्टिस कर ली गई है. मगर सियासी विवादों पर पूरा ब्रेक लग गया है यह अभी यक्षप्रश्न बना हुआ है? अभी कई नेता दिल्ली में ही डटे हुए हैं. 


इसे भी पढे़ं: Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में काैन होगा कांग्रेस का सीएम चेहरा? केसी वेणुगोपाल ने खोला पत्ता