Rajasthan: गहलोत के मंत्री गोविंद राम मेघवाल का बड़ा दावा, कहा- 'बीजेपी ने मुझे भी खरीदने की कोशिश की, लेकिन...'
Bikaner News: बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में आईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास करती है, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गोवा में वह ऐसा कर चुकी है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शनिवार को बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें खरीदने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि मुझे फोन आया था, मेरे पास इसकी रिकॉर्डिंग भी है लेकिन अब यह बात पुरानी हो चुकी है. मैंने उनसे कह दिया कि पशु खरीदे-बेचे जाते हैं इंसान नहीं.
'अशोक गहलोत हमारे सीएम, इसलिए यह सरकार बच गई'
मेघवाल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि अशोक गहलोत हमारे मुख्यमंत्री है, इसलिए यह सरकार बच गई. ये बातें उन्होंने बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में कहीं. मेघवाल ने कहा कि मेरे पास इसकी रिकॉर्डिंग है, लेकिन मैं इस बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहता, क्योंकि कल को पार्टी भी कहेगी की क्या बोल गए. उन्होंने कहा मैं जो बोल रहा हूं बहुत सोच समझकर बोल रहा हूं.
कार्यकर्ताओं से किए एकजुट होने का आह्वान
गोविंद राम ने कहा कि बीकानेर में हमने तीन सीटें जीती थीं और सरकार में तीनों को ही मंत्री बनाया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे में जो मंत्री बने हैं उनकी आगामी चुनावों में जिम्मेदारी जाता है. उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया.
'लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास करती है बीजेपी'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस बैठक में आईसीसी सचिव और राजस्थान सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी मौजूद रहे. काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गोवा में ऐसा कर चुकी है. उन्होंने कहा कि गोवा में हमारा बहुमत था लेकिन बीजेपी ने खरीद-फरोख्त कर वहां भी सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति ये है कि कैसे भी करके सरकार बना लो, उन्होंने कहा कि यदि हमारे विधायक और नेता डटे रहेंगे तो बीजेपी का यह प्रयास सफल नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: