Watch: राजस्थान के मंत्री का CM गहलोत को जवाब, 'कोई गलतफहमी में न रहे, सरकार बचाने में...'
Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में दावा किया था कि 2020 में वसुंधरा राजे की वजह से कांग्रेस की सरकार बची थी.
Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार को बचाने के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर जो बयान दिया उसके बाद प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस मामले पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अब सीएम के बयान पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब हमारी सरकार पर संकट आया था तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मजबूत नेतृत्व से राजस्थान की सरकार बची.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब सरकार पर संकट आया था तब मजबूती से 102 विधायक खड़े थे. मैं खुद फ्रंट फुट पर आकर बयान दे रहा था. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में 102 विधायकों ने विश्वास दिखाया. राजस्थान में कांग्रेस को बचाने में सबसे अहम भूमिका सोनिया गांधी और राहुल गांधी की थी. बिना सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सरकार नहीं बच सकती थी.
राजस्थान की सरकार बचाने में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की बड़ी भूमिका है @PSKhachariyawas @INCRajasthan pic.twitter.com/19jpOydn30
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) May 9, 2023
'सोनिया गांधी के चेहरे पर बची सरकार'
खाचरियावास ने आगे कहा, "सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संदेश पर सभी विधायक होटल में बैठ गए थे. किसी भी व्यक्ति को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि सरकार उसने बचाई है. सरकार सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चेहरे पर बची."
सीएम गहलोत ने किया था बड़ा दावा
बता दें कि अशोक गहलोत ने रविवार को धौलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया था कि वह 2020 में कांग्रेस के कुछ विधायकों बगावत से बच गए, क्योंकि बीजेपी नेताओं वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल ने धन बल के माध्यम से एक चुनी गई सरकार को गिराने के षड्यंत्र का समर्थन करने से इनकार कर दिया था.
खाचरियावास के बयान के मायने
कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पिछले दिनों प्रताप ने कहा था कि उनकी दोस्ती सचिन पायलट से अच्छी चल रही है, लेकिन अब किसी के बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहता हूं. अशोक गहलोत के बयान के बाद खाचरियावास का बयान आया है. उन्होंने यह भी बताया कि किसकी वजह से सरकार बचाई गई है. ऐसे में प्रताप सिंह खाचरियावास के आने वाले दिनों में कुछ नए फैसले की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें