Abhimanyu Poonia: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ बाड़मेर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसपर अब जांच तेज हो गई है. वहीं, विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि बीजेपी की सरकार है जो मन आये वो करें. हमने कुछ भी गलत नहीं किया है.


अधिकारी मनमानी करेंगे तो क्या किया जाये. बीजेपी के नेता और मंत्री तो बहुत कुछ अधिकारियों को कहते हैं. उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. हमारे वीडियो को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. जो गलत है.






दरअसल, पिछले दिनों बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर विधायक अभिमन्यु पूनिया यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन 'नशा नहीं नौकरी दो' कार्यक्रम में कहा था, ''अगर अधिकारी ज्यादा परेशान करे तो नवजवान साथी मजबूत हैं अधिकारी को ठोंक लिया करें. मारवाड़ का नौजवान वैसे मजबूत है''. इस बयान का जब वीडियो आया तब पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया जा चुका है.


लगातार बढ़ रहा है मामला


देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था. उसके बाद नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि एक नहीं कई थप्पड़ मारने थे. अब विधायक अभिमन्युं पूनियां का यह बयान सियासी पारा बढ़ाये हुए है. जिसे लेकर बीजेपी भी हमलावर है. वहीं, पूनियां ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. जिसका यूथ कांग्रेस विरोध करती रहेगी.


क्या कहते हैं एसपी ?


बाड़मेर के एसपी नरेद्र सिंह मीणा का कहना है कि वीडियो सामने आते ही मामला दर्ज कर लिया गया है. आज मामला दर्ज हुआ है. अभी धाराओं पर विचार किया जा रहा है. कार्रवाई तेज होगी.