उदयपुर: राजस्थान के बेगूं विधायक का गुरुवार शाम को एक ऑडियो (Audio) सामने आया. इस ऑडियो में भेंसरोडगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर (Sanjay Gurjar) पर गालियां बरसाई गई. गालियां भी कुछ सामान्य नहीं 7 मिनट के इस ऑडियो में विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी (Rajendra Singh Bidhuri) लगातार गालियां देते रहे. थानाधिकारी यह तक कहते हुए सुनाई दिए कि चाहे फांसी पर लटका दो लेकिन गलत काम नहीं करूंगा और गालियां नहीं सुनूंगा.


वहीं ऑडियो जैसे ही वायरल हुई तो विधायक विधूड़ी ने बयान दिया कि,  “ये ऑडियो एडिट किया हुआ और यह मेरी आवाज नहीं है”. इसी कारण अब पुलिस इस ऑडियो की सत्यता जांच रही है कि इस वीडियो में कौन-कौन शामिल है.


एसपी के सामने पेश हुए थानाधिकारी


वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद थानाधिकारी संजय चित्तौड़गढ़ एसपी प्रीति जैन के समक्ष पेश हुए और ऑडियो भी दिया. फिर थाने से लाइन में स्थानान्तरण कराने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया. प्रार्थना पत्र के आधार पर एसपी प्रीति जैन ने थानाधिकारी संजय गुर्जर को लाइन में भेज दिया. हालांकि शुक्रवार सुबह तक थानाधिकारी की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी. वहीं एसपी प्रीति जैन ने भी यही कहा की थानाधिकारी पेश हुए थे और उन्हे स्वेच्छा से लाइन में भेज दिया गया है.


Udaipur: राजस्थान में पांच जगह बनेंगे नगर वन, उदयपुर में सबसे पहले होगा तैयार, मिलेगी ये सुविधा


थानाधिकारी ने 7 मिनट तक गालिया सुनने के बाद कहा नहीं करूंगा गलत काम


वहीं ऑडियो के अनुसार शुरुआत से ही विधायक विधूड़ी थानाधिकारी पर बरसते हुए नजर आए. संजय गुर्जर काफी देर तक उनसे सर कहते हुए ही सुनाई दिए. 7 मिनट तक लगातार गालियां सुनने के बाद आखिरकार थानाधिकारी के सब्र का बांध भी टूट गया. तब उन्होंने कह दिया कि आप चाहे जो कर लेना, मुझे बर्खास्त तक कर सकते हैं लेकिन कोई गलत काम नहीं करूंगा. 


जमीन विवाद का हो सकता है मामला


बातचीत के दौरान विधायक किसी जमीन मामले को लेकर कहते हुए सुनाई दिए थे इससे यह संभावना है कि जमीन के अतिक्रमण से जुड़े मामले में विधायक आईपीसी 420-बी लगाने का दबाव बना रहे हैं. जबकि थानाधिकारी कह रहे है कि प्रकरण में यह धारा नहीं लग सकती हैं. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: एसपी ने संविदा पर काम करने वाले को दी 90 हजार रुपये की नौकरी, ऐसे खुला पूरा मामला