Congress MLA Divya Maderna Attack on Hanuman Beniwal: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) की विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) का समर्थन करने के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के फैसले की आलोचना करते हुए उसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'बी' टीम बताया है. ओसियां से कांग्रेस की विधायक मदेरणा ने सोमवार रात ट्वीट किया कि, ''आरएलपी, भाजपा की बी टीम है. उसका यह किसान विरोधी निर्णय है.'' इससे पहले, आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने सोमवार रात ट्वीट किया था कि, ''आरएलपी के तीनों विधायक आगामी राज्यसभा चुनाव में भाजपा तथा कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे और लोकतंत्र की गरिमा का सम्मान करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के समर्थन में मतदान करेंगे.''


कांग्रेस विधायक ने किया कटाक्ष 
कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा मदेरणा ने इस पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि, ''कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों में से एक रणदीप सुरजेवाला किसान वर्ग से हैं. वह (बेनीवाल) किसान हितैषी होते तो उनके पक्ष में मतदान का निर्णय करते.'' उन्होंने लिखा, ''(बेनीवाल ने) किसान आंदोलन के बहाने भाजपा से गठबंधन तोड़ा, अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देंगे.''


गठबंधन से अलग हो गई थी आरएलपी
बता दें कि, आरएलपी केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन बेनीवाल ने दिसंबर 2020 में कृषि विधेयक का विरोध करते हुए गठबंधन छोड़ दिया था. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने भी आरएलपी के इस फैसले पर सवाल उठाते ट्वीट किया कि, ''आज के बाद राजस्थान की जनता बेनीवाल से सवाल करेगी कि जब भाजपा से ही पहले प्रत्यक्ष रूप से और फिर अप्रत्यक्ष रूप से गठबंधन करना था, तो तीसरे विकल्प के सपने क्यों दिखाये?''


10 जून को होना है चुनाव 
गौरतलब है कि, राजस्थान से राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को उतारा है, जबकि बीजेपी ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने भी मीडिया कारोबारी एवं निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है. संख्या बल के हिसाब से राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस अपने 108 विधायकों के साथ 2 सीट और बीजेपी विधायकों के साथ एक सीट जीत सकती है. 


ये भी पढ़ें:


Chittorgarh News: पत्नी के शव की अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, पुलिस पहुंची तो पति ने खोला चौकाने वाला राज


Rajya Sabha Election: उदयपुर के होटल में Congress विधायकों के लिए रखा गया था मैजिक शो, सीएम गहलोत ने भी उठाया लुत्फ