Rajasthan: डकैत जगन गुर्जर की धमकी का कांग्रेस MLA ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'जगह-टाइम फिक्स कर, पहुंच जाऊंगा'
Rajasthan News: डकैत जगन गुर्जर (Jagan Gurjar) एक बार फिर चर्चा में है. जगन गुर्जर ने कांग्रेस विधायक को वीडियो जारी कर बिना सिक्योरिटी के उसके सामने आने की धमकी दी है. आप भी जानें पूरा मामला क्या है.
Rajasthan Congress MLA Reply to Dacoit Jagan Gurjar: धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र का कुख्यात डकैत जगन गुर्जर (Jagan Gurjar) एक बार फिर चर्चा में है. जगन गुर्जर ने कांग्रेस विधायक को वीडियो जारी कर बिना सिक्योरिटी के उसके सामने आने की धमकी दी है. डकैत की इस धमकी के बाद राजस्थान सहित 3 राज्यों में पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. वहीं, बारी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga ) ने भी डकैत गुर्जर को समय निर्धारित करने के लिए कहा है. विधायक ने कहा कि और अगर वो "मर्द का बच्चा" है तो उसके घर आए. डकैत गुर्जर का दावा है कि एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को मारने का सौदा खराब होने के बाद मलिंगा उनके खिलाफ हो गए थे. डकैत ने ये भी आरोप लगाया कि विधायक राजपूत समाज से आने की वजह से गुर्जर समुदाय के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शोयर किया वीडियो
धौलपुर के बसई डांग पुलिस स्टेशन के एसएचओ आशुतोष चरण ने बताया कि, "ये सब 24 जनवरी के आसपास शुरू हुआ था. गुर्जर ने विधायक मलिंगा को चुनौती देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. एसएचओ ने बताया कि इससे पहले गुर्जर ने धौलपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास को भी उड़ाने की धमकी दी थी. लेकिन 2009 में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की एक रैली के बाद गुर्जर ने सरेंडर कर दिया था. गौरतलब है कि, सचिन पायलट भी गुर्जर समुदाय से हैं.
पुलिस टीमें कर रही हैं तलाश
बता दें कि, कांग्रेस विधायक मलिंगा को धमकी दिए जाने के बाद से राजस्थान पुलिस की 8 से 10 टीमें जगन गुर्जर की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं. फिलहाल डकैत की तलाश में पुलिस चंबल नदी के साथ लगने वाली झीलों में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं. हालांकि, पुलिस जगन गुर्जर की तलाश मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी कर रही है. एसएचओ ने बताया गुर्जर के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा. साथ ही नाम भी पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.
डकैत ने विधायक को दी चुनौती
गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गुर्जर विधायक मलिंगा को गाली देते और धमकाते नजर आ रहा है. गुर्जर ने वीडियो में आरोप लगाया कि मलिंगा ने उनसे एक व्यक्ति को मारने के लिए कहा था, जिसे वो "जसवंत विधायक (जसवंत विधायक)" कहते हैं, जो उसने नहीं किया. हालांकि विधायक ने डकैत के आरोपों का खंडन किया है. वहीं, एक अन्य वीडियो जारी कर, गुर्जर ने मलिंगा को 2 घंटे के लिए अपनी सुरक्षा हटाने और उसका सामना करने की चुनौती दी है.
पूर्व बीजेपी विधायक जसवंत गुर्जर ने कही ये बात
वहीं, मामले को लेकर बारी के पूर्व भाजपा विधायक जसवंत गुर्जर का कहना है कि डकैत जिस विधायक की बात कर रहा है वो वही "जसवंत विधायक" हैं. उन्होंने धौलपुर में संवाददाताओं से कहा कि, "वीडियो में जगन को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर उसने मुझे मार डाला तो उसके खिलाफ सभी मामले हटा दिए जाएंगे और उसे सुरक्षा दी जाएगी." बीजेपी के पूर्व विधायक ने गुर्जर और कांग्रेस विधायक के बीच टकराव को "बाहुबलियों की लड़ाई" के रूप में बताया है. उन्होंने कांग्रेस विधायक पर कभी डकैतों से दोस्ती करने का भी आरोप लगाया.
कांग्रेस विधायक ने आरोपों से किया इनकार
वहीं द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस विधायक मलिंगा का कहना है कि, "वीडियो में गुर्जर की तरफ से लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं. मेरा डकैत से कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर के आरोप भी झूठे हैं और वो खुद भी गलत कामों में शामिल हैं. ये सब राजनीतिक ड्रामा है. मैंने हाल ही में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया है. उन्होंने अधिकारियों से बात कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मैंने कोई पुलिस सुरक्षा नहीं ली है. मैं अब भी अपनी चुनौती पर कायम हूं."
गुर्जर 1994 से डकैत के रूप में सक्रिय है
बारी एसएचओ ने कहा कि गुर्जर 1994 से डकैत के रूप में सक्रिय है. एसएचओ ने कहा कि, “उसके दो भाई भी डाकू हैं और जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. उसके खिलाफ हत्या, लूट, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित अपराधों से संबंधित 121 मामले दर्ज हैं. ” एसएचओ ने कहा कि गुर्जर के वीडियो सामने आने के बाद उसके खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया था, जिसके लिए वो फिलहाल वांछित है.
ये भी पढ़ें:
Jodhpur Crime: चप्पल में 60 लाख का स्मैक छुपाकर ले जा रहा था तस्कर, पुलिस ने ऐसे पकड़ा