Rajasthan Latest News: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में बुधवार को कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हालांकि, हादसे के बाद विधायक सुरक्षित है और उन्हें मामूली चोट आई है. थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा बुधवार को जयपुर से अपने घर बौंली लौट रही थीं.


अवतार सिंह ने बताया कि शाम को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बौंली थाना इलाके में अलूदा गांव के पास उनकी फॉर्च्यूनगर कार का टायर फट गया. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. थानाधिकारी के अनुसार हादसे में विधायक की कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. विधायक के साथ कार में चालक और अंगरक्षक भी मौजूद थे. विधायक सहित कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.


पुलिस ने बताया हादसे के बाद इंदिरा मीणा को दूसरी गाड़ी से बौंली अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की. विधायक पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. वहीं हादसे के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के लोग विधायक इंदिरा मीणा के आवास पर उनकी कुशलक्षेम पूछने के लिए पहुंचे.


दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे हादसो का सिलसिला जारी
राजस्थान में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे हादसों का सिलसिला जारी है. इस हाइवे से एक के बाद एक हादसे की खबर आती रहती है. बीते दिनों ही एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसी हाईवे पर बामनवास विधायक इंदिरा मीणा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. टायर फटते ही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई. हादसे की वजह से कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है हादसे के दौरान कार का एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के बाद विधायक इंदिरा मीणा बौंली अस्पताल लाया गया जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. 


यह भी पढ़ें: Kota Suicide: कोटा में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला! एक और छात्र ने की आत्महत्या, इस साल अब तक 11 ने दी जान