Rajasthan: राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा का बेटा गिरफ्तार, नाबालिग से गैंगरेप मामले में है मुख्य आरोपी
Congress MLA Son Arrested: विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे दिलीप मीणा को पॉक्सो एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है. अब दिलीप 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में है.
Dileep Meena Arrested: विधान सभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस फिर से गद्दी पाने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रही है. लेकिन, पार्टी के विधायक लगातार कोई न कोई मुश्किल खड़ी करते नजर आ रहे हैं. अब राजस्थान के एक कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे दिलीप मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि बेटे ने एक नाबालिग से रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है.
दिलीप मीणा उर्फ दीपक, राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा का बेटा है. साल 2021 के फरवरी में 15 साल की बच्ची से गैंगरेप मामले के तीन आरोपियों में से एक दिलीप मीणा भी है. बाकी दो आरोपी पहले ही गिरफ्त में हैं और अब दिलीप मीणा को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.
विधायक का बेटा 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में
जानकारी के लिए बता दें कि विधायक के बेटे दिलीप मीणा को पॉक्सो एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट के आदेश गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने आरोपी दिलीप को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है. इस बात की जानकारी महुआ पुलिस के एसएचओ जितेंद्र सोलंकी ने दी है.
मामला मार्च 2022 को संज्ञान में आया जब पीड़ित नाबालिग ने मंडावर पुलिस थाने में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई. तहरीर में उसने बताया कि आरोपी उसे माहवा-मंडावर रोड पर बने एक होटल में ले गए और वहां उससे हैवानियत की. लड़की का आरोप है कि विधायक के बेटे समेत तीनों आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे धमकाने लगे.
कैश गायब होने की रिपोर्ट दर्ज हुई, जांच में गैंगरेप का मामला आया सामने
इतना ही नहीं, तहरीर में पीड़िता ने बताया था कि वीडियो वायरल करने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकियां देकर आरोपियों ने उससे 15 लाख रुपये कैश और सोने के जेवर हड़प लिए. यह मामला तब बाहर आया, जब लड़की के परिवार वालों ने घर से कैश और जेवर गायब पाए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शुरुआत में पीड़िता के घरवालों ने केवल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी जांच में ये मामला सामने आया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: गहलोत सरकार पर मेहरबान गौतम अडानी? बताया- क्यों राजस्थान के लिए खोल दी 'तिजोरी'