Rajasthan News: सेना का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव, अर्धसैनिक बलों से माफी मांगें सीएम: राज्यवर्धन सिंह
सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि सेना की मदद से बीजेपी कार्यालय में रुपये भेजे जाते हैं. इस बयान को सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सेना का अपमान बताया है.
Jaipur News: सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अर्धसैनिक बलों से माफी मांगने को कहा है. दरअसल, जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्वतंत्रता दिवस पर अर्धसैनिक बलों का अपमान करने के लिये माफी मांगने को कहा. सांसद ने कहा कि सेना पर आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव है और गहलोत इस परंपरा को आगे बढा रहे हैं. यह बयान उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है.गहलोत ने आरोप लगाया था कि बीजेपी अपने कार्यालयों तक धन पहुंचाने के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों के वाहनों का दुरूपयोग करती है.
'महिलाओं और दलितों पर बढ़ रहा अत्याचार'
राठौड ने मंगलवार को कहा, "स्वतंत्रता दिवस पर अर्धसैनिक बलों के अपमान के लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए. सेना पर आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव है और गहलोत इस परंपरा को आगे बढा रहे है. बयान उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है. यह न केवल सैनिकों का बल्कि उनकी माताओं का भी अपमान है. उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शर्म आनी चाहिए जो गहलोत साहब के बयान पर ताली बजा रहे थे. राठौड़ ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं."
देश की सेना और सैनिकों पर निराधार लांछन लगाना, अपमानित करना, अपशब्द कहना; कांग्रेस ये बहुत पहले से करती आ रही है।
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) August 16, 2022
गहलोत जी का बयान हमारे सैन्यबलों और जवानों का ही अपमान नहीं है, बल्कि उनकी माताओं का, उनके परिवार और पूरे देश का अपमान है।
उन्हें इस पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। pic.twitter.com/PhkRKNBLuG
सीएम ने क्या दिया था बयान
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा था कि ट्रकों में रुपये भरकर बीजेपी कार्यालय पीछे के रास्ते से अंदर जाते हैं. यह रुपये पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस की सुरक्षा में पहुंचते हैं. जिससे इनको कोई पकड़ता नहीं है. सीएम के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की है और पैरामिलिट्री फोर्स से माफी मांगने को कहा है.