Jaipur News: सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अर्धसैनिक बलों से माफी मांगने को कहा है. दरअसल, जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्वतंत्रता दिवस पर अर्धसैनिक बलों का अपमान करने के लिये माफी मांगने को कहा. सांसद ने कहा कि सेना पर आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव है और गहलोत इस परंपरा को आगे बढा रहे हैं. यह बयान उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है.गहलोत ने आरोप लगाया था कि बीजेपी अपने कार्यालयों तक धन पहुंचाने के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों के वाहनों का दुरूपयोग करती है.


'महिलाओं और दलितों पर बढ़ रहा अत्याचार'
राठौड ने मंगलवार को कहा, "स्वतंत्रता दिवस पर अर्धसैनिक बलों के अपमान के लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए. सेना पर आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव है और गहलोत इस परंपरा को आगे बढा रहे है. बयान उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है. यह न केवल सैनिकों का बल्कि उनकी माताओं का भी अपमान है. उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शर्म आनी चाहिए जो गहलोत साहब के बयान पर ताली बजा रहे थे. राठौड़ ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं."






Rajasthan News: BJP कार्यालय पैसे भेजने के बयान पर सांसद घनश्याम तिवारी का पलटवार कहा- सीएम कर रहे हैं फोर्स का अपमान


सीएम ने क्या दिया था बयान
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा था कि ट्रकों में रुपये भरकर बीजेपी कार्यालय पीछे के रास्ते से अंदर जाते हैं. यह रुपये पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस की सुरक्षा में पहुंचते हैं. जिससे इनको कोई पकड़ता नहीं है. सीएम के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की है और  पैरामिलिट्री फोर्स से माफी मांगने को कहा है.


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में आज भी होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, कल से बदलेगा मौसम