Rajasthan Congress Nav Sankalp Shivir: उदयपुर (Udaipur) में कांग्रेस (Congress) के होने वाले चिंतन शिविर को नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Shivir) नाम दे दिया गया है जो 13 मई से 15 मई तक होगा. इसकी तैयारियों का जायजा लेने और किस कार्यकर्ता को क्या काम सौंपना है इसकी तैयारी के लिए मंगलवार को राजस्थान प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) उदयपुर पहुंचे. यहां आरएससीईआरटी सभागर में उदयपुर संभाग के देहात और शहर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. हालांकि, निजी कार्य होने के कारण उन्होंने पदाधिकारियों को कुछ समय संबोधन दिया और फिर नव संकल्प शिविर के वेन्यू ताज अरावली होटल में पहुंचे.
इतने नेता होंगे शामिल
अजय माकन ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को कहा कि देशभर से 422 लीडर उदयपुर में आएंगे. ये राजस्थान के लिए एक अच्छा अवसर है. उन्होंने आगे बताया कि नव संकल्प शिविर के लिए जगह तय करना था तो पहले राजस्थान हुआ और फिर अशोक गहलोत पर जिम्मा था कि राजस्थान में कहां किया जाए तो उन्होंने उदयपुर को चुना. डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हमारे लिए मौका है और हमारी राजस्थान की परंपरा है कि अतिथियों का स्वागत सत्कार होना चाहिए. इसलिए शहर में बैनर लगाकर उनका स्वागत करें, पूरे जोश के साथ.
इन मुद्दों पर होगी शिविर में चर्चा
अजय माकन ने बताया कि 13 मई की दोपहर को शिविर शुरू हो जाएगा जिसमें 13 मई को ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी आ जाएंगे. शिविर का नाम नव संकल्प शिविर रखा है. नए संकल्प के साथ संगठन को आगे ले जाएंगे. सभी डेलीगेट्स को 6 अलग-अलग संकल्पों ने बांटा है. 13 और 14 को सभी साथ संकल्पों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा फिर 15 को फाइनल किया जाएगा जिसे उदयपुर का नाम दिया जाएगा. 6 संकल्पों में अर्थव्यवस्था, संगठन को कैसे आगे ले जाया जाए, राजनीतिक रूट क्या होना चाहिए, युवाओं को कैसे आगे लेकर जाएं और किसानों की क्या सोच है सहित एक अन्य संकल्प है जिस पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Jodhpur: दंगों की जांच करने जोधपुर पहुंची SIT टीम, घटनास्थल से जुटा रही जानकारी